• img-fluid

    Rail accident: कानपुर में पटरी पर हैवी बोल्डर इंजन की हुई टक्कर तो डिरेल हो गई साबरमती एक्स. की 22 बोगियां

  • August 17, 2024

    कानपुर. यूपी (UP) के कानपुर (Kanpur) में आज सुबह रेल हादसा हो गया. यहां ट्रेन के 22 डिब्बे (22 bogies) पटरी से उतर (derailed) गए. इस हादसे को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) ने कहा है कि साबरमती एक्सप्रेस (Sabarmati Express) (वाराणसी से अहमदाबाद) का इंजन आज सुबह 2:35 बजे कानपुर के पास ट्रैक पर रखी किसी चीज से टकरा गया. इसके बाद पटरी से उतर गया. इस घटना के बाद कुछ निशान देखे गए हैं. कुछ निशान लोको से 16वें कोच के पास मिले थे. शुरुआती जांच के अनुसार, रेलवे ट्रैक में कोई फ्रैक्चर नहीं है.



    रेल मंत्री ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा है कि हादसे के एविडेंस सुरक्षित कर लिए गए हैं. आईबी और यूपी पुलिस भी मामले की जांच में जुटी है. इस घटना में यात्रियों या कर्मचारियों को कोई चोट नहीं आई है. पैसेंजर्स के लिए अहमदाबाद के लिए ट्रेन की व्यवस्था की गई है.

    वहीं कानपुर एडीएम सिटी राकेश वर्मा ने कहा कि 22 बोगियां पटरी से उतरी हैं, गनीमत रही कि कोई घायल नहीं हुआ है. सभी यात्रियों को बस से वापस स्टेशन भेजा जा रहा है. एक मेमो ट्रेन भी यहां आ रही है. किसी तरह से कोई हताहत नहीं हुआ है.

    बता दें कि शुक्रवार की देर रात कानपुर में साबरमती एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई. यहां ट्रेन के 22 डिब्बे बेपटरी हो गए. गनीमत रही कि हादसे में किसी भी प्रकार की जान माल की कोई क्षति नहीं हुई है.

    इस हादसे को लेकर ड्राइवर ने भी कहा है कि हादसा प्रथम दृष्टया बोल्डर के इंजन से टकराने की वजह से हुआ है, क्योंकि जैसे ही बोल्डर इंजन से टकराया, वैसे ही इंजन का कैटल गार्ड मुड़ गया.

    रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर किए जारी

    रेल प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधा के सभी इंतजाम किए गए हैं. यात्रियों को बस से कानपुर भेजा जा रहा है. सीनियर अधिकारी घटनास्थल और कंट्रोल रूम में मौजूद हैं. दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन को रवाना कर दिया गया है. यात्रियों की मदद के लिए रेलवे की तरफ से हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए गए हैं.

    रेलवे की तरफ से जारी हेल्पलाइन नंबर

    प्रयागराज 0532-2408128, 0532-2407353
    कानपुर 0512-2323018, 0512-2323015
    मिर्जापुर 054422200097
    इटावा 7525001249
    टुंडला 7392959702
    अहमदाबाद 07922113977
    बनारस सिटी 8303994411
    गोरखपुर 0551-2208088

    सिलीगुड़ी के रंगा पानी में मालगाड़ी पटरी से उतरी

    वहीं दूसरा हादसा पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी-रंगा पानी में भी हुआ है. ये एक्सीडेंट एक प्राइवेट यार्ड में हुआ, जहां ईंधन ले जा रही मालगाड़ी पटरी से उतर गई. देर रात सिलीगुड़ी -रंगा पानी इलाके में मालगाड़ी पटरी से उतर गई. मालगाड़ी ईंधन ले जा रही थी.

    रेलवे का कहना है कि ये हादसा एक प्राइवेट यार्ड में हुआ. ऐसे में रेल मंत्रालय से उसका कोई लेना देना नहीं है. इससे पहले भी रंगा पानी में 15 दिन पहले एक और मालगाड़ी पटरी से उतर गई थी. इसी इलाके में इस साल जून के महीने में कंचनजंघा एक्सप्रेस का एक्सीडेंट हुआ था, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गए थे. यहां 2 महीने के अंदर 3 ट्रेनें दुर्घटनाग्रस्त हो चुकी हैं.

    Share:

    IPL 2025 में अनकैप्ड खिलाड़ियों की श्रेणी खेले धोनी तो होगी इतने करोड़ की कमाई! जानें

    Sat Aug 17 , 2024
    नई दिल्‍ली । IPL 2025 में एमएस धोनी (ms dhoni)खेलेंगे या नहीं? ये इस समय का सबसे बड़ा सवाल (The biggest question)है। ना तो धोनी ने और ना ही चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings)के अधिकारियों ने इस राज से अभी तक पर्दा उठाया है। हालांकि इस बीच कई ऐसी रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved