दामोह (Damoh) । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh ) के दामोह (Damoh) में मांझी रैकवार समाज के एक नेता की शनिवार को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। 45 वर्षीय कलू ठेकेदार अपने एक साथी के साथ बसोर मोहल्ला में राधा रमण मंदिर (Radha Raman Temple) गुजर रहे थे तभी दो बाइक पर सवार चार लोगों ने उन पर हमला कर दिया। बदमाशों ने सबसे पहले चेहरे और पीठ पर चाकू से ताबड़तोड़ वार (swift attack) किया। इसके बाद फायरिंग की। घटना से पूरे इलाके में तनाव है। इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
बताया जाता है कि बदमाशों (punks) ने जब कलू ठेकेदार पर चाकू से हमला किया तब उन्होंने गाड़ी छोड़कर बसोर मोहल्ले में बंशकार समाज की धर्मशाला में घुसकर जान बचाने की कोशिश की। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कलू ठेकेदार को 3 गोलियां लगी हैं। हमले के बाद लोग घायल नेता को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया।
जैसे ही घटना की जानकारी पुलिस अधिकारियों को लगी तुरंत एक टीम मौके पर रवाना की गई। वारदात के कारण शहर में तनाव पैदा हो गया है। इलाके में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। कलू मांझी रैकवार समाज के नेता थे। उनका जुड़ाव हिंदूवादी संगठनों से था। घटना की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में उनके समर्थक जिला अस्पताल पहुंचे। वारदात के बाद लोगों में आक्रोश नजर आया।
जैसे ही घटना की सूचना फैली दूसरे इलाकों में भी माहौल तनावपूर्ण हो गया। एसपी राकेश कुमार सिंह ने वारदात के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि कलू रैकवार के परिजनों ने तीन नामजद आरोपियों का जिक्र किया है। तीनों पर केस दर्ज हो गया है। फिलहाल शहर के संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने लोगों से शांति बरतने की अपील की है। पुलिस ने कलू ठेकेदार के समर्थकों को भरोसा दिया है कि हमलावरों को बख्शा नहीं जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved