• img-fluid

    राजधानी में कच्ची शराब बनाने के ठिकानों पर छापेमारी, दस गिरफ्तार

  • November 07, 2020

    • पुलिस और आबकारी की संयुक्त कार्रवाई

    भोपाल। राजधानी से सटे बैरसिया इलाके में पुलिस और आबकारी की टीम ने बीती रात संयुक्त आपरेशन चलाकर दस स्थानों पर छापे मार कार्रवाई की है। जहां से भारी संख्या में अवैध कच्ची शराब और शराब बनाने की भट्टी और सड़ा हुआ महूआ जब्त किया गया है। पूरी कार्रवाई के दौरान दस लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सभी के खिलाफ अलग-अलग दस मुकदमे दर्ज किए गए हैं। बदमाश खेतों में इस अवैध शराब को बनाने का काम करते थे। जानारकी के अनुसार पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना पर चिन्हित जगह पर छापेमार कार्यवाही की। जिसमें रिहायशी घरों, आस-पास की सरकारी जमीन और नालों के किनारे जमीन के नीचे दबा कर फ र्मेंटेसन के लिए सड़ाई जा रही करीब 3350 किलोग्राम महुआ लाहन एवं कुल 340 बल्क लीटर अवैध हाथभट्टी शराब बरामद की गई। पुलिस ने शराब को जब्त कर बरामद लाहन का विधिवत नष्टीकरण कराया है। एक रिहायशी मकान से प्लास्टिक केन में भरी 70 बल्क लीटर अवैध हाथभट्टी शराब बरामद हुई है। कार्रवाई के दौरान एक अन्य व्यक्ति मोटरसाइकिल से भागने का प्रयास कर रहा था। जिसका पीछा कर उसे पकड़ा गया। आरोपी की बाइक पर पीछे रखी बोरी में प्लास्टिक की पन्नियों में भरी कुल 62 लीटर हाथभट्टी शराब बरामद की गई। सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी के एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

    Share:

    उप्र को एक बूंद ज्यादा पानी देने को तैयार नहीं मप्र

    Sat Nov 7 , 2020
    केन-बेतवा परियोजना:नहीं झुका मप्र, मुख्यमंत्री ने कहा केंद्र सरकार के सामने मजबूती से रखेंगे पक्ष भोपाल। प्रदेश में बहुप्रतीक्षित केन-बेतवा लिंक परियोजना को लेकर उप्र और मप्र के बीच जल बंटवारे को लेकर चल रहे विवाद का निपटारा अभी तक नहीं हुआ है। उप्र पूर्व में तय बंटवारे से ज्यादा पानी लेना चाहता है, लेकिन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved