img-fluid

देवास में बीस हजार की रिश्वत लेते पकड़ाए रेंजर के इंदौर के मकान पर छापा

October 07, 2021

  • करोड़ों की जमीन और तीन लाख नकद मिले

इंदौर। ईओडब्ल्यू उज्जैन ( EOW Ujjain) ने कल देवास ( Dewas)  की कमलापुर रेंज ( Kamalapur Range) में पदस्थ जिस रेंजर बिहारीसिंह सिकरवार ( Ranger Bihari Singh Sikarwar ) को बीस हजार की रिश्वत (Bribe) लेते पकड़ा, उसके सरकारी क्वार्टर ( Government Quarters)  में तीन लाख रुपए नकद मिलने के बाद ईओडब्ल्यू (EOW) ने उसकी संपत्ति की भी जांच शुरू कर दी है। इसके बाद उसके इंदौर (Indore)के मकान पर छापा मारा गया। बताते हैं कि अब तक उसकी करोड़ों की संपत्ति का खुलासा हो चुका है। वह दमोह में पदस्थ रहने के दौरान काला हिरण के शिकार (Deer hunting) के मामले में जेल भी जा चुका है। वह दस माह बाद रिटायर होने वाला था। देर रात तक उसके घर जांच की गई। टीम कई दस्तावेज जब्त कर उज्जैन लौटी।
रेंजर के स्कीम नंबर 140 में चित्रानगर स्थित मकान पर कल छापा मारकर नकदी और लाखों की पॉलिसियां जब्त की गई थीं। यह मकान भी करोड़ों का है। इसके अलावा इंदौर (Indore) में दुर्गानगर में भी उसका एक मकान है, जो उसने किराए पर दे रखा है। घर से दो महंगी गाडिय़ां भी मिली हैं। इसके अलावा खुड़ैल में करोड़ों की 17 बीघा जमीन होने के प्रमाण मिले हैं।


बेटा इंजीनियर और बेटी एमबीए
बताते हैं कि बिहारीसिंह के चार बच्चे हैं- तीन बेटियां और एक बेटा। दो बेटियों की शादी हो चुकी है, जबकि बेटा इंजीनियर और एक बेटी एमबीए कर चुकी है।

सरपंच से कई बार ले चुका रिश्वत
शिकायत करने वाले सरपंच ने बताया कि यह रेंजर उससे पहले भी कई बार अलग-अलग कारण से रिश्वत ले चुका है। यह इंदौर और महू में बीस साल रहा है। दस माह बाद रिटायर होने वाला था, लेकिन उलझ गया।

Share:

UP के बाराबंकी में डबल डेकर बस ट्रक से भिड़ी, 14 की मौत, 30 घायल

Thu Oct 7 , 2021
बाराबंकी । लखनऊ (Lucknow) से सटे बारबांकी (Barabanki) में गुरूवार को उस समय मातम छा गया जब एक डबल डेकर बस (double decker bus) और ट्रक की भयानक भिड़ंत (horrific clash) में 14 लोगों की मौता हो गई, जबकि दो दर्जन से ज़्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved