• img-fluid

    चड्डी-बनियानधारी गैंग की तलाश में डेरों पर दबिश

  • July 14, 2023

    इन्दौर। धार रोड (Dhar road) स्थित एक फ्लैट में डकैती डालने का प्रयास करने वाले बदमाशों की तलाश में कल रात पुलिस ने बेटमा और उसके आसपास के क्षेत्रों में डेरों पर दबिश दी, लेकिन बदमाशों का कोई पता नहीं चल पाया। चड्डी-बनियानधारी इस गिरोह के बारे में बताया जा रहा है कि इस गिरोह में बाग-टांडा, धार और झाबुआ के बदमाश शामिल हो सकते हैं। एक टीम झाबुआ भी भेजी गई है। डीसीपी राजेशसिंह (DCP Rajesh Singh) ने बताया कि परसो रात धार रोड स्थित प्रेरणा सदन में आठ-दस चड्डी-बनियानधारी ने राहुलकुमार जैना पिता रफील जैना के फ्लैट पर धावा बोला था, लेकिन खटपट की आवाज सुनकर परिवार वाले जाग गए थे, इसलिए बदमाश वारदात किए बिना ही भाग गए थे। हालांकि इन बदमाशों ने पास के ही फ्लैट में रहने वाली आरती और सौफिया नामक दो महिलाओं के घर से चार सोने की अंगूठी और अन्य सामान चुरा लिया था। डीसीपी ने बताया कि अब तक 20 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों से फुटेज खंगाले गए हैं, जिसमें बदमाश दिखाई दे रहे हैं। यह बदमाश पेंट-शर्ट पहनकर आए थे, लेकिन इन्होंने वारदात करने के दौरान कपड़े उतारकर कमर में बांध लिए थे। इनका कालोनी के सुरक्षा गार्ड दिनेश राजूपत से भी सामना हुआ था, जिसे इन बदमाशों ने बंधक बना लिया था, उसके साथ मारपीट भी की गई। फिलहाल पुलिस बदमाशों के बारे में लगातार खोजबीन कर रही है। बदमाशों को पकडऩे के लिए चार अलग-अलग टीमें बनाई गई है। हालांकि पुलिस ने कुछ संदेहियों को हिरासत में लिया है, जिनसे देर रात तक पूछताछ की जाती रही

    Share:

    गैलरी की रैलिंग से गिरी दो साल की बच्ची, मौत

    Fri Jul 14 , 2023
    इंदौर। मां सब्जी लेने के लिए बाहर चली गई और दूसरी मंजिल की गैलरी की रैलिंग के पास खड़ी दो साल की बच्ची रैलिंग की गैप से नीचे आ गिरी। उसकी मौत हो गई। 2 साल की अनिका पिता राजकुमार पाटिल निवासी कमल नगर मूसाखेड़ी को घायल अवस्था में एमवाय अस्पताल लाया गया, जहां उसकी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved