इंदौर। प्रदेश में 1 अप्रैल 2023 से अहातों पर रोक लग चुकी है। इसके बाद अब शहर के ढाबे, रेस्टोरेंट और होटलें खुलेआम अहाते बने बैठे हैं, जो अवैध रूप से लोगों को शराब पिला और परोस रहे हैं। आबकारी विभाग ने कल रात ऐसे ही संस्थानों के खिलाफ विशेष जांच अभियान चलाया और 37 स्थानों पर छापे मारे, जिसमें बड़ी मात्रा में लोग खुलेआम शराब पीते मिले।
आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त मनीष खरे को पिछले कुछ दिनों से लगातार इस बारे में शिकायत मिल रही थी। इस पर कल रविवार रात होने के चलते उन्होंने अपनी सभी टीमों को इकट्ठा कर विशेष जांच अभियान चलाने के आदेश दिए। इसके आधार पर टीमों ने बायपास, रिंगरोड, भंवरकुआं, देवास नाका, महू सहित कई स्थानों पर ढाबों, होटलों और रेस्टोरेंट्स पर छापामार कार्रवाई की। इनमें 22 स्थानों पर अवैध रूप से लोगों को शराब पिलाते पकड़ा गया। कार्रवाई के दौरान टीमों ने अवैध रूप से शराब पीने और पिलाने के मामलों में मप्र आबकारी अधिनियम के तहत 68 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किए। इनमें ढाबा संचालकों के साथ ही ग्राहक भी शामिल थे। इनके पास से 92 लीटर शराब जब्त की गई। जब्त शराब की कीमत 60 हजार के करीब है। उन्होंने बताया कि बिना लाइसेंस के किसी भी सार्वजनिक स्थान पर शराब पीना और पिलाना अपराध है। विभाग की यह कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।
इन स्थानों पर छलक रहे थे जाम –
सहायक आयुक्त खरे ने बताया कि कार्रवाई के दौरान 37 स्थानों पर छापामारी की गई। इनमें से 22 स्थानों पर लोग शराबखोरी करते पाए गए। इनमें जसपाल ढाबा स्टार चौराहा, कवेलू होटल बेस्ट प्राइस के पास, सरदार किचन कोकिलाबेन हॉस्पिटल के पास, गिल पंजाबी ढाबा, भुक्कड़ ढाबा, एमएस ढाबा, मां भवानी ढाबा, एसके 11 ढाबा, एसएस फैमिली ढाबा, देशी तडक़ा ढाबा (सभी बायपास), जम्मू-कश्मीर ढाबा, भिंड-मुरैना ढाबा मांगलिया, चिकन माफिया, आशियाना आशीर्वाद ढाबा सांवेर रोड ,पंजाबी नेशन ढाबा टीपी नगर, वीरजी द स्वैग खातीवाला टैंक, कबाबीलाल होटल भंवरकुआं, राजपूत ढाबा, मदरम ढाबा, भगवती ढाबा, कालका ढाबा, महाकाल ढाबा महू शामिल हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved