• img-fluid

    शहर के दो ढाबों पर दबिश, देशी और अंग्रेजी शराब जब्त

  • March 23, 2024

    • जिले में जाँच के लिए 7 टीमों का गठन, 30 जवान रख रहे हैं निगरानी

    उज्जैन। शहरी क्षेत्र के ढाबों पर बड़े पैमाने पर अवैध रूप से शराब की बिक्री हो रही है। शुक्रवार को सूचना पर जिला आबकारी विभाग की टीम ने मक्सी और आगर रोड स्थित दो ढाबों पर दबिश दी। जहाँ से टीम ने 4 लीटर हाथ भट्टी शराब एवं 10 क्वार्टर देशी शराब प्लेन के जब्त किए गए।



    लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद आबकारी विभाग द्वारा जिले में अवैध शराब के परिवहन और बिक्री की रोकथाम के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। जिले में कुल सात टीमों द्वारा अलग-अलग क्षेत्र में अवैध शराब की जांच का अभियान चलाया जा रहा हैं। जांच अभियान के पहले दिन देर रात तक खुले रहने वाले ढाबों और होटल की जाँच की गई। इस दौरान अवैध रूप से शराब परोसने वाले आगर रोड स्थित मिलन ढाबा और मक्सी रोड़ औद्योगिक क्षेत्र स्थित ढाबे पर प्रकरण बनाया गया। जहाँ टीम द्वारा 4 लीटर हाथ भट्टी शराब एवं 10 क्वार्टर देशी शराब प्लेन के जब्त किए गए। उल्लेखनीय है कि उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के निर्देशन तथा सहायक आबकारी आयुक्त राजनारायण सोनी के मार्गदर्शन तथा जिले के आबकारी नियंत्रण कक्ष प्रभारी सी के साहू एवं आबकारी दल ने बीते दिन शुक्रवार को उज्जैन शहर के आसपास संचालित हो रहे कई ढाबों पर औचक निरीक्षण किया। श्री साहू ने बताया कि जांच अभियान के पहले दिन टीम द्वारा कुल 6 प्रकरण बनाए गए हैं, वहीं दबिश के दौरान कुल 4 लीटर हाथ भट्टी शराब, 17 बीयर केन एवं 40 क्वार्टर देशी शराब प्लेन के जब्त किए गए हैं। जब्त देशी शराब की कीमत करीब 5800 रुपए बताई जा रही हैं।

    Share:

    'वादा तो बुलेट ट्रेन का था लेकिन अब...' इंजन को धक्का देते दिखे रेलवे अधिकारी तो विपक्ष ने सरकार को लिया निशाने पर

    Sat Mar 23 , 2024
    अमेठी: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के निहालगढ़ रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार (22 मार्च) को एक अजीबोगरीब वाकया सामने आया जब रेल पटरी का निरीक्षण करने आये अधिकारियों की डीपीसी ट्रेन (इंजनयुक्त कोच) अचानक खराब हो गयी और ‘शंटिंग’ इंजन नहीं होने के कारण रेल कर्मचारियों को धक्का लगाकर उसे लूप लाइन पर ले […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved