img-fluid

कन्नौज के एक और इत्र कारोबारी के खजाने पर छापा, मंगानी पड़ी नोट गिनने की मशीन

January 01, 2022

कन्नौज: कन्नौज के इत्र व्यापारी मोहम्मद याकूब के ठिकानों पर चल रही इनकम टैक्स की छापेमारी में करोड़ो रुपये के नोट निकले हैं. इस छापेमारी में मोहम्मद याकूब के मंडई आवास में रुपये की काउंटिंग खत्म हो गई है. उनके आवास से बैंक कर्मी नोट गिनने की मशीन लेकर निकले.

4 से 5 करोड़ रुपये हुए बरामद
बैंक कर्मियों की मानें तो, कारोबारी के ठिकानों से करीब 4 से 5 करोड़ की नकदी बरामद हुई है. इसके अलावा काफी मात्रा में सोना भी बरामद किया गया है. इनकम टैक्स की टीम अभी भी आगे की जांच कर रही है.

बैंक डॉक्युमेंट्स की फोटो स्टेट भी की जब्त
बता दें, कन्नौज में मोहम्मद मलिक परफ्यूमर्स के घर और फैक्टरी के लिए एक मॉनिटर और की बोर्ड भी मंगाया गया. इसके अलावा बैंक खातों और घर पर मिले दस्तावेजों के लिए फोटो स्टेट मशीन भी मंगाई गई.


कई शहरों में है इत्र का कारोबार
गौरतलब है कि याकूब मलिक के छोटे भाई हैं मोहम्मद मलिक हैं. इत्र का मुख्य कारोबार मोहम्मद मलिक के दोनों बेटे देखते हैं. बड़ा बेटा मुंबई में कारोबार देखता है और छोटा बेटा फैजान कन्नौज में इत्र के कारोबार की देखभाल करता है. फैजान के ससुराली भी कानपुर में इत्र के कारोबार से जुड़े बताए जा रहे हैं. 1886 में मोहम्मद अयूब और मोहम्मद याकूब ने अपने नाम से फर्म बनाई थी. मुख्य रूप से इन लोगों ने फारस देश के कारोबारियों के साथ शमामा बनाने का व्यापार शुरू किया था.

इससे पहले कन्नौज के इत्र नेता के घर पड़ चुका है छापा
इससे पहले इनकम टैक्स और डीजीजीआई ने इत्र कारोबारी पीयूष जैन के कानपुर और कन्नौज समेत कई ठिकानों पर छापा मारा. कानपुर और कन्नौज से बड़ी तादाद में रकम और सोना बरामद हुआ. इनकी कुल कीमत 200 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जा रही है. उधर, पीयूष जैन के यहां से मिली नकदी और सोने को कानपुर में स्टेट बैंक के वॉल्ट में रखवा दिया गया है.

Share:

साल 2022 में Corona हो सकता है खत्म, WHO चीफ बोले- बस निभानी होगी ये शर्त

Sat Jan 1 , 2022
नई दिल्ली: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख तेदरोस अधनोम गेब्रेएसस ने उम्मीद जताई है कि 2022 कोविड-19 महामारी के अंत का साल हो सकता है. हालांकि उन्होंने इसके लिए एक शर्त भी जोड़ी है. और शर्त ये सभी देश इस महामारी के प्रसार पर अंकुश लगाने के लिए काम करें. बीबीसी के मुताबिक, डब्ल्यूएचओ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved