इंदौर (Indore)। अभी चुनाव आयोग ने सभी एजेंसियों को निर्देश दिए हैं कि लगातार छापामार कार्रवाई करें, ताकि मतदाताओं में बांटी जाने वाली सामग्रियों का भंडारण न हो सके। वाणिज्यिक कर विभाग ने कल इंदौर सहित बड़े शहरों में गारमेंट व्यापारियों के ठिकानों पर छापे मारे। विभाग को गोपनीय सूचना मिली थी कि इन व्यापारियों ने बड़ी संख्या में साडिय़ां बुलवाकर उनका स्टॉक किया है। वाणिज्यिक कर विभाग की एडिशनल कमिश्नर रजनी सिंह ने इन छापों की पुष्टि करते हुए बताया कि संभवत: आज शाम तक कर अपवंचन के साथ अवैध रूप से संग्रहित स्टॉक की जानकारी प्राप्त हो जाएगी। इंदौर में तीन व्यापारियों के यहां यह कार्रवाई की गई। आयोग ने आयकर, वाणिज्यिक कर, आबकारी, नारकोटिक्स सहित अन्य विभागों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि चुनाव के मद्देनजर धरपकड़ शुरू कर दें, क्योंकि मतदान से पहले कई उम्मीदवारों द्वारा इस तरह की सामग्रियों का वितरण किया जाता है, जिनमें साड़ी सहित अन्य वस्तुएं शामिल रहती हैं। साड़ी और रेडीमेंट गारमेंट के ये व्यापारी इंदौर के अलावा भोपाल, जबलपुर के शामिल हैं, जिनके एक दर्जन से अधिक ठिकानों पर कार्रवाई की गई है।
साढ़े 6 करोड़ से अधिक की कर चोरी में भेजा जेल
सीमा शुल्क, यानी कस्टम विभाग इंदौर ने कल केआरएम प्लास्टिक्स के कारखाने और उसके पार्टनर के परिसर पर छापा मारा, जिसमें उत्कर्ष भावे ने पीपी ग्रेन्युअल्स का गलत तरीके से आयात कर राजस्व को नुकसान पहुंचाया। 6 करोड़ 66 लाख से अधिक आयात की कुल शुल्क राशि बनती है, जिसके चलते आरोपी को सीमा शुल्क अधिनियम की धारा 104 के तहत गिरफ्तार कर कोर्ट में प्रस्तुत किया गया, जिस पर कोर्ट ने उसे 27 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में रखने के आदेश दिए। उक्त माल एडवांस ऑथराइजेशन स्कीम के तहत आयात किया गया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved