जबलपुर: जबलपुर पुलिस ने जुआ सट्टा पकड़ने के लिए बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने शहर में चल रहे एक सट्टे के अड्डे पर रेड मारी तो सटोरियों में अफरा-तफरी मच गई. इस दौरान यहां से बरामद हुई नगदी को देखकर पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए. लाखों रुपए की नगदी को बोरियों में भरकर थाने लाया गया है. पुलिस ने यहां से 27 सटोरियों को रंगे हाथों पकड़ा है.
जबलपुर पुलिस ने शहर में जुआ सट्टा, अवैध नशीले पदार्थों सहित अन्य अपराधों पर लगाम लगाने के लिए मुहिम छेड़ रखी है. इसे ऑपरेशन शिकंजा नाम दिया गया है. इसके तहत पुलिस आए दिन अपराधों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में पुलिस ने एक सट्टे के अड्डे पर छापामार कार्रवाई की. यहां बरामद हुई नकदी देखकर पुलिसकर्मियों के भी होश उड़ गए. सट्टे के अड्डे से पुलिस को लाखों रुपए की नगदी मिली. इनके पास से 4 लाख 32 हजार 300 रुपए नगद जब्त किए गए हैं. इसके अलावा 19 मोबाइल, ताश के पत्ते और लाखों रुपयों का हिसाब किताब मिला है.
पुलिस ने इलाके के कुख्यात सट्टा किंग नरेश ठाकुर के अड्डे पर छापामार कार्रवाई की. इस दौरान यहां सट्टा खेल रहे 27 सटोरियों को रंगेहाथों पकड़ा है. कोतवाली थाना प्रभारी अनिल गुप्ता ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि नरेश ठाकुर के घर पर जुआ और सट्टा खेलने के लिए कई लोग पहुंचे हैं. इसके बाद गोहलपुर और हनुमान ताल थाना पुलिस के साथ कोतवाली पुलिस बल मौके पर पहुंचा. यहां नरेश ठाकुर के घर की घेराबंदी कर छापामार कार्रवाई की गई.
टीआई अनिल गुप्ता ने बताया कि इस छापामार कार्रवाई में सटोरियों के पास से 4 लाख 32 हजार 300 रुपए नगद और 19 मोबाइल जब्त किए गए हैं. साथ ही ताश के पत्ते और लाखों रुपए का हिसाब किताब बरामद किया गया है. इसके बाद पुलिस सटोरियों को पैदल मार्च कराते हुए थाने लेकर आई. सभी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, वहीं सट्टे का अड्डा चलाने वाला नरेश ठाकुर फरार हो गया है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. बताया जा रहा है कि नरेश ठाकुर के खिलाफ पहले से जुआ और सट्टा खिलाने के कई मामले दर्ज हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved