• img-fluid

    सेज ग्रुप पर तीसरे दिन भी रेड, करोड़ों की बेनामी संपत्ति की जांच जारी

    December 10, 2021

    भोपाल। मध्यप्रदेश में शिक्षा से लेकर कंस्ट्रक्शन का कारोबार करने वाले सेज ग्रुप (SEZ Group) पर तीसरे दिन शुक्रवार को भी ठिकानों पर इनकम टैक्स के छापे (income tax raids) पड़े हैं । इन छापों में इनकम टैक्स विभाग (income tax raids) को कई बड़े चौकाने वाले खुलासे हुए हैं जिनमें करोड़ों रूपए की बेनामी सम्‍मत्ति के दस्‍तावेज मिले जिनकी जांच टीमों द्वारा की जा रही है।
    जानकारी के अनुसार सेज ग्रुप लंबे समय से मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल सहित इंदौर में बड़े कारोबार से जुड़ा हुआ है। मुख्य रूप से सेज यूनिवर्सिटी है ग्रुप कई स्कूलों का संचालन भी करता है। मुख्य रूप से अग्रवाल कंस्ट्रक्शन के नाम से कारोबार बड़ी मात्रा में फैला हुआ है। अभी यह गुप मेडिकल कॉलेज भी खेलने की योजना बना रहा है जिसमें करोड़ों रूपए निवेश किया जा रहा है।

    माना जा रहा है कि इन सब कंपनियों के लेन-देन को लेकर इनकम टैक्स ने बुधवार को यह छापामार कार्रवाई की गई है, लेकिन जांच में विभाग को उम्‍मीद से ज्‍यादा गड़बड़ी दिखाई दी और तीसरे दिन यानि शुक्रवार को भी यह जांच चल रही है। जांच में कई अहम दस्‍तावेज मिले हैं जिनमें करीब 100 करोड़ों रूपए का निवेश है। यहां तक कि कई बोगस फर्म के माध्‍यम से करोड़ों रूपए का लेनदेन हुआ है। गुरूवार को खोले गए लॉकरों में से भी ज्‍वेलरी और प्रोपटी के दस्‍तावेज मिले हैं, हालांकि अभी तक तक इनकम टैक्स विभाग की ओर कोई बयान नहीं आया है। इस ग्रुप के चेयरमैन संजीव अग्रवाल के अरेरा कॉलोनी स्थित आवास पर भी छापे की कार्रवाई की चल रही है।
    गौरतलब है कि कि शिक्षा से लेकर कंस्ट्रक्शन के कारोबार से सेज ग्रुप जुड़ा हुआ है। सेज ग्रुप में अग्रवाल कंस्ट्रक्शन कंपनी, सेज यूनिवर्सिटी-भोपाल और इंदौर, सेज इंटरनेशनल स्कूल, सेज इंस्टिट्यूट ऑफ रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी, सेज इंटरनेशनल स्कूल, अग्रवाल पॉवर कंपनी लिमिटेड और माय सेज हॉस्पिटल का संचालन ग्रुप कर रहा है।

    Share:

    ग्वालियर में पहली बार 7.0 डिग्री पर लुढ़का न्यूनतम पारा

    Fri Dec 10 , 2021
    ग्वालियर। पिछले तीन दिन से ग्वालियर शहर मध्यप्रदेश का सबसे ठंडा स्थान (Gwalior city is the coldest place in Madhya Pradesh) बना हुआ है। जम्मू-कश्मीर से आ रहीं बर्फीली उत्तरी हवाओं (icy north winds) ने शहर के मौसम में ठंडक घोल दी है। शुक्रवार को यहां सीजन में पहली बार सबसे कम न्यूनतम तापमान 7.0 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved