इंदौर। किशनगंज-पीथमपुर (Kishanganj-Pithampur) बॉर्डर पर स्थित एक मकान पर पुलिस (Police) ने छापा (Raid) मारकर 20 सटोरियों (20 Bookies) को गिरफ्तार किया। इनके पास से 45 मोबाइल फोन (45 mobiles) , 92 बंडल सट्टा पर्ची और 17 हजार रुपए जब्त (seized) हुए। डीआईजी ने दूसरी बार बॉर्डर पर कार्रवाई करवाई है। इस मामले में टीआई पर गाज गिर सकती है।
बताते हैं कि ये लोग नागपुर के मुधर सटोरिए के लिए काम करते हैं। पकड़े गए लोग महू, देपालपुर, कसरावद और देहात क्षेत्र के हैं। इस मामले में पीथमपुर सेक्टर एक थाने में केस दर्ज किया गया है। इसके पहले डीआईजी ने सागौर कुटी बॉर्डर पर ऐसा ही अड्डा पकड़ा था। तब भी 20 से अधिक लोग गिरफ्तार हुए थे और लाखों रुपए जब्त हुए थे। डीआईजी का कहना है कि बॉर्डर पर कई बाहरी सटोरिए सक्रिय हैं। यह क्षेत्र सट्टे का हब बनता जा रहा है। इसके चलते वे खुद कार्रवाई करवा रहे हैं। इस मामले में टीआई की भूमिका की जांच की जा रही है। जांच में मिलीभगत मिलती है तो दोनों थानों के टीआई पर गाज गिर सकती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved