img-fluid

गर्ल्स होस्टल के साथ शॉपिंग मॉल के फूड कोर्ट में भी पड़े छापे

May 26, 2023

इंदौर।  लसूडिय़ामोरी (Lasudiamori) स्थित गर्ल्स होस्टल (Girls Hostel) पर खराब खाने की शिकायत पर कार्रवाई के अलावा पहली बार खाद्य एवं औषधि प्रशासन (Food and Drug Administration) के अधिकारियों ने शॉपिंग मॉल (Shopping Mall)  के फूड कोर्ट (Food Court) में भी कार्रवाई की और नोटिस जारी करने के अलावा खाद्य पदार्थों के नमूने भी लिए गए, जिनकी जांच भोपाल (Bhopal) स्थित प्रयोगशाला में कराई जाएगी। सी-21 मॉल और मल्हार मॉल (Malhar Mall) के फूड कोर्ट में यह कार्रवाई की गई।


खाद्य विभाग की टीम ने एक शिकायत के आधार पर सी 21 एवं मल्हार मॉल स्थित सेसाईटी फूड कोर्ट की भी जांच की। जिसमें स्पिलीट बिन्स रेस्टोरेंट, कैफे पेपरिका रेस्टोरेंट एंव इण्डियन चौका रेस्टोरेंट का निरीक्षण किया गया। खाद्य पदार्थों के नमूने लिये जाकर राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजे गये। उक्त प्रतिष्ठानों पर साफ-सफाई नही पायी गई जिसके संबंध में धारा 32 के तहत सुधार सूचना पत्र जारी किये गये। खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा निरंतर कार्यवाही की जा रही है। जिससे आमजन को मिलावट रहित एवं स्वास्थ्यप्रद खाद्य सामग्री उपलब्ध हो सके। कल खाद्य विभाग की टीम स्कीम नं. 78 पर पहुंची थी। जहां पर टीम ने किचन की जांच कर खाद्य पदार्थों के नमूने लेबल जांच हेतु राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजे थे किचन में नियमानुसार साफ-सफाई नही पायी जाने से नोटिस जारी किया गया है। इसका पालन निर्धारित समयावधि में नही किये जाने पर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।

Share:

'आप' नेता सत्येंद्र जैन को सुप्रीम कोर्ट से राहत, स्वास्थ्य कारणों के आधार पर मिली अंतरिम जमानत

Fri May 26 , 2023
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें अंतरिम जमानत दे दी है। कोर्ट ने कहा कि आप नेता सत्येंद्र जैन को मेडिकल आधार पर शर्तों के साथ जमानत दी जाएगी। सत्येंद जैन को 10 जुलाई को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved