बलूचिस्तान। पाकिस्तान(Pakistan) द्वारा अधिकृत बलूचिस्तान प्रांत (Balochistan province) के दक्षिण-पश्चिम हिस्से में पाकिस्तान की आतंकवाद विरोधी पुलिस Pakistan’s anti-terrorist police (CTD) ने एक अभियान के दौरान आतंकवादियों के ठिकाने पर छापेमारी कर सात आतंकियों को मार गिराया (Seven terrorists killed) है।
पुलिस के आतंकवाद निरोधी विभाग (सीटीडी) ने बुधवार को कहा कि सीटीडी कर्मियों ने प्रांत के लोरलाई जिले के कोहर बांध इलाके में बुधवार देर रात एक अभियान चलाया, जिसके दौरान लोरलाई में सीटीडी के अनुसार, आतंकवादियों ने पुलिस दल पर गोलियां चला दीं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बताया कि आतंकियों और पुलिस के बीच हुई फायरिंग में सात आतंकी मौके पर ही ढेर हो गए। हालांकि, उनके तीन साथी मौके से भागने में सफल हो गए है। फरार आतंकवादियों की गिरफ्तारी के लिए आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved