img-fluid

Raid ः देवास नाका से पकड़ा 656 किलो खराब घी

September 23, 2021

 


– पालदा में पकड़े गए घी की जांच में देवास नाका गोदाम से आने की मिली थी जानकारी

– पुलिस, प्रशासन के साथ खाद्य विभाग की टीम ने देर रात की कार्रवाई
इंदौर।  शहर में खराब घी (Bad Ghee) की एक और बड़ी खेप पकड़ी गई है। प्रशासन (Administration) के नेतृत्व में पुलिस (Police)  और खाद्य विभाग (Food Department) की टीम ने देवास नाका (Dewas Naka) स्थित गोदाम से 656 किलो घी पकड़ा है। आशंका है कि यहां से एक्सपायरी डेट (Expiry Date) के घी के लेबल बदलकर उसे दोबारा बेचा जा रहा था। लसूडिय़ा पुलिस ( Lasudia Police) ने मामले में दो आरोपियों के खिलाफ प्रकरण भी दर्ज किया है।


मंगलवार को खाद्य औषधि विभाग (Food Drugs Department) की टीम ने पालदा क्षेत्र में चार हजार किलो घी पकड़ा था। जांच में सामने आया था कि यहां सोसायटी ब्रांड (Soyaty Brand) के एक्सपायरी (Expiry) घी को रीपैक करके बेचा जा रहा था। पूछताछ में संचालक नरेंद्र गुप्ता (Director Narendra Gupta) ने बताया था कि यह माल देवास नाका (Dewas Naka) स्थित कंपनी के गोदाम से आया था। इस पर बुधवार रात पुलिस और प्रशासन के साथ खाद्य विभाग की टीम ने पांचाल कंपाउंड स्थित ट्रेजडो फर्म पर छापा मारा। यहां सोसायटी देसी घी लिखे कार्टन मिले, लेकिन इनके अंदर घी के एक-एक किलो के 656 डिब्बे थे, जिन पर कोई लेबल नहीं था। खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुभाष खेड़ेकर (Food Safety Officer Subhash Khedekar) ने बताया कि कुछ डिब्बों पर जो लेबल मिला है उस पर जून और जुलाई 2020 की पैकिंग की तारीख मिली है। इनसे एक्सपायरी डेट हटा दी गई थी। अगर औसत समय एक साल भी मानें तो यह जून-जुलाई 2021 में खराब हो चुका घी है। आशंका है कि इसके लेबल बदलकर खराब घी खपाया जा रहा था। घी जब्त कर लिया गया है। इसकी कीमत करीब साढ़े तीन लाख रुपए है। यहां से जांच में टीम ने अमर डस्ट टी के पैकेट भी जब्त किए।


चार लाख कीमत की 2214 किलो अमानक चायपत्ती भी जब्त
क्राइम ब्रांच (Crime Branch) के एएसपी गुरुप्रसाद पारासर (ASP Guruprasad Parasar) ने बताया कि मौके से 2075 किलो सोसायटी अमर डस्ट चार और 24 किलो सोसायटी मसाला फ्लेवर चाय और सोसायटी कंपनी की ही 115 किलो चायपत्ती भी जब्त की है। इसकी कीमत 4 लाख रुपए से ज्यादा की है। विभाग को इस की क्वालिटी को लेकर भी शक है। उन्होंने बताया कि कंपनी के महाराष्ट्र सहित अन्य प्रदेशों में भी गोदामों की जानकारी मिली है, जहां पुलिस जल्द जांच करेगी।
गोदाम संचालक और मैनेजर के खिलाफ प्रकरण दर्ज
इस मामले में पुलिस ने गोदाम (Godown) से कंपनी के मैनेजर शैलेंद्र श्रीवास्तव को हिरासत में लिया। साथ ही उसके और गोदाम संचालक हितेश भाटिया के खिलाफ धोखाधड़ी और मानव जीवन से खिलवाड़ की धाराओं में केस दर्ज किया है।


रातभर चली कार्रवाई, तडक़े हुई एफआईआर
टीम ने कल रात करीब 9 बजे गोदाम (Godown) पर छापा मारा। सारी रात यहां अधिकारियों ने जांच, जब्ती और सैंपलिंग की कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस की टीम ने पूछताछ के साथ ही कई दस्तावेजों को भी जब्त किया है। पुलिस ने सुबह 4 बजे आरोपी मैनेजर को थाने लाकर एफआईआर की। पुलिस ने बताया कि आज गोदाम मालिक को भी हिरासत में लेते हुए पूछताछ की जाएगी।
कंपनी पर भी शक
पूछताछ में मैनेजर श्रीवास्तव ने पुलिस को बताया कि यह माल कंपनी से ही जुलाई 2021 में मिला है। इसके बाद पुलिस को शक है कि संभवत: कंपनी ही अपने एक्सपायरी माल को लेबल बदलकर खपाने की कोशिश कर रही है। पुलिस अब कंपनी से भी संपर्क करेगी और सभी दस्तावेजों की जांच करेगी।


लंबे समय से कर रहे थे एक्सपायरी डेट का माल लेबल बदलकर बेचने का काम
पुलिस को जांच में ऐसे कई सबूत मिले हैं, जिससे यह सामने आया है कि यहां लंबे समय से कई एक्सपायरी डेट (Expiry Date) के खराब माल को हर बार लेबल बदलकर नई पैकिंग और एक्सपायरी डेट (Expiry Date) के साथ दोबारा बाजार में उतार दिया जाता था, ऐसा करते हुए आरोपी खुलेआम लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहे थे।

Share:

टीम इंडिया से कट चुका है इस भारतीय क्रिकेटर का पत्ता, अब IPL करियर भी खत्म होने के करीब

Thu Sep 23 , 2021
नई दिल्ली: भारत के एक खिलाड़ी का पिछले काफी समय से फ्लॉप शो चल रहा है, जिसके बाद 31 साल की उम्र में इस खिलाड़ी का करियर खत्म होने की कगार पर है. मनीष पांडे (Manish Pandey) काफी वक्त से खराब फॉर्म में चल रहे हैं. कई बार उन्हें मौके दिए गए हैं, लेकिन वो […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved