सीहोर। अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए शहर का प्रतिष्ठित राय परिवार भी सक्रिय है। परिवार के प्रत्येक सदस्य जहां सभी वर्ग के सनातन धर्मियों से भव्य श्री राम मंदिर निर्माण में यथा समर्थ योगदान देने का आह्वान कर रहे हैं वहीं उन्होंने परिवार की ओर से राम मंदिर निर्माण के लिए पांच लाख रुपये की निधि का समर्पण किया है।
पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राकेश राय, वरिष्ठ समाजसेवी अखिलेश राय, रेखा मुकेश राय, सीहोर विधायक सुदेश राय, नीलेश राय द्वारा रविवार सुबह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के पदाधिकारियों हेमंत सेठिया व लक्ष्मी नारायण चौहान को भव्य श्री राम मंदिर निर्माण के लिए प्रारंभिक रूप से 5 लाख रुपये राशि का चेक अपने पिताश्री स्वर्गीय गेंदालाल राय और माता तारा देवी राय की परम स्मृति में अयोध्या तीर्थ क्षेत्र निधि समर्पण अभियान के तहत भेंट किया। इस अवसर पर प्रतिष्ठित राय परिवार के सभी सदस्यों ने अपने निवास पर पहुंचे अतिथियों का सम्मान सत्कार किया।
प्रतिष्ठित राय परिवार के वरिष्ठ सदस्य राकेश राय ने कहा कि भव्य श्री राम मंदिर निर्माण में सभी सनातन धर्मियों सहित अन्य धर्म के बंधुओं को भी निधि समर्पण का अवसर सौभाग्य से प्राप्त हुआ है। एक छोटा सा अंश हमने भी समर्पित किया है। इस पुनीत पावन अवसर का भगवान श्री राम की स्तुति और राम काज में सहयोग कर सभी अपने पूर्वजों और आने वाली पीढिय़ों को गर्व से भर गर्व और पुण्य से सकते हैं, ऐसी प्रार्थना हम परमपिता परमेश्वर से करते हैं।