• img-fluid

    नए साल पर बदलेगी राहु की चाल, 2023 में राहु इन राशि वालों को कर सकते हैं परेशान

  • December 03, 2022

    डेस्क: साल 2023 में शनि और गुरु के साथ राहु भी अपनी राशि बदलेंगे. शनि जहां ढाई वर्षों में राशि बदलते हैं, गुरु को राशि बदलने में एक करीब 1 साल का समय लगता है तो राहु जो हमेशा उल्टी ही चाल से चलते हैं 18 महीने में अपनी राशि बदलते हैं. 30 अक्टूबर, 2023 को राहु राशि परिवर्तन करेंगे. राहु मेष राशि से निकलकर मीन राशि में प्रवेश करेंगे. वैदिक ज्योतिष में राहु को ग्रह नहीं माना जाता है. इनको पापी और छाया ग्रह के रूप में मान्यता दी गई है.

    वैदिक ज्योतिष में राहु-केतु ग्रह को छोड़कर सभी ग्रहों की अपनी कोई राशि है. ऐसी मान्यता है कि राहु शनि के समान फल देने वाले ग्रह हैं. राहु को मायावी ग्रह माना गया है क्योंकि यह जातकों के जीवन पर अचानक से प्रभाव डालते हैं. ज्योतिष के अनुसार राहु जिस राशि में गोचर करते हैं उस राशि के स्वामी ग्रह के अनुसार है शुभ-अशुभ प्रदान करते हैं. वहीं अगर किसी व्यक्ति कुंडली में बुध ग्रह बली होते हैं तो राहु कभी भी अशुभ फल नहीं देते हैं. लेकिन साल 2023 में राहु के राशि परिवर्तन करने से कुछ राशि वालों को वे अत्याधिक परेशान और कष्ट दे सकते हैं.

    मेष राशि : साल 2023 में राहु आपकी राशि में द्वादश भाव में प्रवेश करेंगे. कुंडली में इस भाव से विदेश यात्रा, एकाकी जीवन, जेल की यात्रा और मोक्ष का विचार किया जाता है. वैदिक ज्योतिष में इस भाव को अशुभ माना जाता है. लेकिन साल के शुरुआत में राहु आपकी राशि में आपके पहले भाव में गोचर करेंगे. इस भाव में राहु के बैठने से भ्रम की स्थिति पैदा होगी और जल्दबाजी में कोई लिया गया निर्णय आपको भारी मुसीबत में डाल सकता है. इस वर्ष आपको धन हानि की संभावना ज्यादा है. मई- अगस्त के बीच बने रहे गुरु-चांडाल दोष से आपको आपके जीवन के हर एक क्षेत्र में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. साल 2023 में राहु बारहवें भाव में बैठकर आपके अष्टम, छठे और चौथे भाव में द्दष्टि डालेंगे. ऐसे यह आपके लिए धन हानि और सेहत मे गिरावट का संकेत है. दुर्घटना के योग से आप वाहन को सावधानी पूर्वक चलाएं. अपने शत्रुओं से विशेष सावधानी बरतें औj पारिवारिक कलह से बचकर रहना होगा.


    सिंह राशि : 30 अक्तूबर राहु आपके अष्टम भाव में विराजमान होंगे,जो आने वाले अगले साल तक रहेंगे. कुंडली में अष्टम भाव को भी शुभ नहीं माना जाता है. यह आपकी सेहत, कार्यस्थल और कार्यो में परेशानियों को बढ़ाकर रखेंगे. निवेश आदि बहुत सोच-समझकर करें और वाहन आदि को चलाते समय विशेष सावधानी बरतें. इस वर्ष आपको किसी अन्य के बहकावे में नहीं आना है. इस साल राहु आपकी अष्टम भाव में बैठकर आपके 12वें, दूसरे और चौथे भाव में गोचर करने वाले हैं. इस वर्ष जो जातक किसी काम को साझेदारी में कर रह हैं, उनको भारी नुकसान हो सकता है. पैतृक संपत्ति संबंधित कोई विवाद उठ सकता है और मामला कोर्ट-कचहरी तक जा सकता है.

    मीन राशि : 30 अक्टूबर को राहु आपके दूसरे भाव की अपनी यात्रा को विराम देते हुए आपकी राशि से पहले भाव में गोचर करेंगे. राहु आपके लग्न भाव में गोचर करने जा रहे हैं. कुंडली में लग्न भाव से व्यक्ति का स्वभाव पता चलता है. इस भाव में राहु बैठकर आपके पंचम, सप्तम और नवम भाव पर द्दष्टि डाल रहे हैं. साल 2023 में आप कोई बड़े निर्णय लेने मे चूक कर सकते हैं, जिसमें आपका धन हानि के साथ मानसिक परेशानियों का भी सामना करना पड़ेगा. निवेश में आपको हानि हो सकती है. मान-सम्मान में दाग लग सकता है. प्रेम जीवन और दांपत्य जीवन में मनमुटाव और टकराहट का भी सामना करना पड़ सकता है. साल 2023 के शुरुता में राहु आपकी राशि से दूसरे भाव में विराजमान रहेंगे. जिसमें आपको कुछ मानसिक और शारीरिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. कोई भी निर्णय लेते समय बहुत ही सोच-समझकर ही करें. अन्यथा धन हानि होने की संभावना है.

    Share:

    FIFA World Cup: राउंड ऑफ 16 का लाइनअप तय, टूटा 28 साल का रिकॉर्ड

    Sat Dec 3 , 2022
    नई दिल्ली: फीफा वर्ल्ड कप 2022 के लीग राउंड के मुकाबले खत्म हो चुके हैं. 47 मुकाबलों का यह सिलसिला 20 नवंबर को शुरू हुआ और शुक्रवार को खत्म हो गया. शनिवार से अब नॉकराउंड शुरू होंगे. ग्रुप 16 की टीमों का फैसला हो चुका है जो अब क्वार्टरफाइनल में जगह बनाने की कोशिश करेंगी. […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved