नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रोजगार के मुद्दे पर केंद्र की मोदी सरकार पर फिर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट के जरिए सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी कभी तो जन के मन की भी आवाज सुनें।
रोजगार के मसले पर केंद्र को घेरते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि देश में लोगों को रोज़गार नहीं मिलने के पीछे सरकार की गलत नीतियां जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी युवाओं को रोजगार देने के लिए कोई प्रभावी कदम नहीं उठा रहे हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ‘सुनो जन के मन की बात’। ट्वीट में उन्होंने हैशटैग मोदी रोजगार दो (#modi_rojgar_do) भी लिखा।
वहीं हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने भी बेरोजगारी के मुद्दे पर भी सरकार को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि ‘प्रधानमंत्री जी, बहुत हुई मन की बात, अब तो सुनिए युवाओं की आवाज। कब देंगे 2 करोड़ रोजगार?’ (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved