नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सोमवार को लोकसभा (Lok Sabha) और फिर मंगलवार को राज्यसभा (Rajya Sabha) में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब दिया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अब उनपर पलटवार किया है और कहा है कि हम सच बोलते हैं इसलिए बीजेपी कांग्रेस से डरती है।
पलटवार करते हुए उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में भाषण देते वक्त मेरे सवाल का जवाब नहीं दिया। हमें चीन और पाकिस्तान (China and Pakistan) का मुद्दा गंभीरता से लेना होगा। मेरे परदादा ने देश की सेवा की, मुझे किसी के सर्टिफिकेट (certificate) की जरूरत नहीं। कांग्रेस सच बोलती है इसलिए बीजेपी उससे डरती है। वो कांग्रेस से डरते हैं, थोड़ी घबराहट है क्योंकि कांग्रेस सच्चाई बोलती है। उनका पूरा मार्केटिंग का धंधा (marketing business) है। संसद में वही दिखा। पूरा का पूरा भाषण कांग्रेस के बारे में था, जवाहर लाल नेहरू के बारे में था, कांग्रेस ने क्या नहीं किया का जिक्र था? बीजेपी ने जो वायदे किए थे उसके बारे में उन्होंने तो कुछ नहीं कहा।
राहुल गांधी ने कहा मैंने सदन 3 बातें कहीं थी लेकिन प्रधानमंत्री ने किसी भी बात पर जवाब नहीं दिया। मैंने पहले कोविड को लेकर भी कहा थी कि कोविड से खतरा (danger from covid) है और किसी ने मेरी बात नहीं मानी। मैंने सदन में बोला है कि पाकिस्तान और चीन (Pakistan and China) से खतरा है और इसको गंभीरता से लेना चाहिए। वह भारत को जोखिम में डाल रहे हैं क्योंकि उनकी विदेश नीति दिवालिया (foreign policy bankrupt) हो गई है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि चीन और पाकिस्तान पहले ही मिल गए थे, जेंटलमैन अपने काम को अच्छी तरह से नहीं समझते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved