• img-fluid

    चिमनबाग मैदान में डल सकता है राहुल का डेरा

  • November 21, 2022

     

    पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों से कांग्रेसियों ने की बात, स्कूली शिक्षा विभाग से आज मिलेंगे कांग्रेसी
    इंदौर। खालसा स्टेडियम (Khalsa Stadium) में कमलनाथ (Kamal Nath) के विरोध को लेकर स्थानीय कांग्रेस (Congress) नेता दूसरा विकल्प तलाश रहे हैं, ताकि राहुल (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा में किसी प्रकार की समस्या नहीं आए।


    इसको लेकर दशहरा मैदान, वैष्णव स्टेडियम (Vaishnav Stadium) और चिमनबाग मैदान (Chimanbagh Maidan) का विकल्प रखा गया था, लेकिन दशहरा मैदान के मामले में प्रशासन ने कह दिया कि वहां तिब्बतियों को वूलन मार्केट लगाने के लिए जगह आवंटित कर दी है और दूसरे मैदान में 27 तारीख को बड़ा दंगल होने वाला है, इसलिए यह खाली नहीं है। वैष्णव में राहुल के साथ आने वाले विभिन्न नेताओं के 63 कंटेनर रखने की जगह नहीं है, इसलिए अब चिमनबाग मैदान ही अंतिम स्थान बचा है। कल सज्जनसिंह वर्मा के साथ शहर अध्यक्ष विनय बाकलीवाल, राजेश चौकसे के साथ कांग्रेस के नेताओं ने चिमनबाग मैदान का जायजा लिया। इस दौरान कांग्रेसियों ने बताया कि पीछे जो मैदान है, वहां राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और बड़े नेताओं के कंटेनर रखे जा सकते हैं। वर्मा ने जब एडीएम अभय बेड़ेकर से बात की तो उन्होंने कहा कि वे पुलिस कमिश्नर से बात कर लें। बाद में एसीपी राजेश हिंगणकर से बात की तो उन्होंने सैद्धांतिक सहमति दे दी। चूंकि यह मैदान स्कूली शिक्षा विभाग का है, इसलिए कांग्रेसी आज उनसे बात करेंगे। इसके बाद यह प्रस्ताव बनाकर दिल्ली भेजा जाएगा, जिस पर मुहर लग सकती है। सांवेर में राहुल गांधी और उनकी टीम विधायक संजय शुक्ला के फार्म हाउस में रूकेगी।

    Share:

    खाना खाने के लिए ढाबे पर रुके थे, हादसे में ड्राइवर के पैर चकनाचूर बच्चे की भी हालत गंभीर

    Mon Nov 21 , 2022
    इंदौर। इंदौर से बुरहानपुर जा रहे इंदौर के वैन सवार सडक़ हादसे का शिकार हो गए। वे ढाबे पर खाना खाने के लिए जैसे ही वैन लगाने लगे तो सामने से आ रहे बेकाबू वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। घटना में वैन चालक सहित 13 साल के बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved