नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर अब तक का सबसे बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि वह सर कटा लेंगे लेकिन आरएसएस के ऑफिस नहीं जाएंगे. इसी के साथ उन्होंने आरोप लगाया कि आरएसएस और भारतीय जनता पार्टी (BJP) का देश की सभी संस्थाओं पर नियंत्रण है और दावा किया कि देश के मीडिया, नौकरशाही, निर्वाचन आयोग और न्यायपालिका पर दबाव है.
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा, मैं आरएसएस के दफ्तर कभी नहीं जा सकता. उसके लिए आपको मेरा सिर काटना पड़ेगा. इसी के साथ उन्होंने ये भा कहा कि वह वरुण गांधी की विचारधारा को स्वीकार नहीं कर सकते.
मैं RSS के ऑफिस में कभी नहीं जा सकता, आपको मेरा गला काटना पड़ेगा।
: @RahulGandhi जी pic.twitter.com/zyTBCgmOlh
— Congress (@INCIndia) January 17, 2023
वरुण गांधी पर क्या बोले राहुल गांधी
वरुण गांधी के कांग्रेस में आने या भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि वरुण गांधी बीजेपी में हैं. मेरी विचारधारा उनकी विचारधारा से नहीं मिलती है. मेरे परिवार की एक विचारधारा है. उन्होंने कहा, “वरुण ने उस विचारधारा को अपना बनाया. मैं वरुण से गले लग सकता हूं लेकिन उस विचारधारा को स्वीकार नहीं कर सकता.”
आप सरकार पर भी साधा निशाना
राहुल गांधी ने पंजाब की आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार पर भी तंज कसते हुए कहा कि पंजाब का शासन पंजाब से ही चलाया जाना चाहिए, दिल्ली से नहीं. राहुल गांधी ने पत्रकारों से कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और बीजेपी द्वारा देश की संस्थाओं को नियंत्रित किया जा रहा है.
उन्होंने आरोप लगाया, आज आरएसएस और बीजेपी द्वारा सभी संस्थाओं को नियंत्रित किया जा रहा है। सभी संस्थाओं पर दबाव हैं. प्रेस दबाव में है, नौकरशाही दबाव में है, निर्वाचन आयोग दबाव में है, वे न्यायपालिक पर भी दबाव डालते हैं. गांधी ने कहा, लड़ाई एक राजनीतिक दल की दूसरे राजनीतिक दल से नहीं है. अब यह लड़ाई देश की संस्थाओं (जिन पर उन्होंने कब्जा कर लिया है) और विपक्ष के बीच है. उन्होंने दावा किया कि देश में अब सामान्य लोकतांत्रिक प्रक्रियांए गायब हैं.
भगवंत मान पर किए गए एक सवाल के जवाब में राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री से कहा था कि पंजाब केवल पंजाब से ही चलाया (शासन किया) जा सकता है. गांधी ने कहा, यह ऐतिहासिक तथ्य है. अगर इसे दिल्ली से चलाया जाएगा तो पंजाब के लोग इसे स्वीकार नहीं करेंगे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved