img-fluid

गैंगरेप पर योगी सरकार पर राहुल का हमला जारी, किया ट्वीट

October 01, 2020


नई दिल्ली। यूपी के हाथरस के बाद अब बलरामपुर में एक 22 साल की छात्रा के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई। मामला मंगलवार को बलरामपुर के कोतवाली गैंसड़ी क्षेत्र का है। पीड़िता की मां के मुताबिक, दरिदों ने उनकी बेटी की कमर और पैर तोड़ दिए थे और वह खड़ी नहीं हो पा रही थी।

उत्तर प्रदेश में लगातार सामने आ रहे बलात्कार के मामलों के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधा है। राहुल गांधी का कहना है कि उत्तर प्रदेश में बेटियों पर जंगल राज के बीच ज़ुल्म और सरकार की सीनाज़ोरी जारी है। उनका कहना है कि बीजेपी का नारा ‘बेटी बचाओ’ नहीं, ‘तथ्य छुपाओ, सत्ता बचाओ’ है।

राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा ‘UP के जंगलराज में बेटियों पर ज़ुल्म और सरकार की सीनाज़ोरी जारी है। कभी जीते-जी सम्मान नहीं दिया और अंतिम संस्कार की गरिमा भी छीन ली। बीजेपी का नारा ‘बेटी बचाओ’ नहीं, ‘तथ्य छुपाओ, सत्ता बचाओ’ है।’

बता दें कि हाथरस घटना को लेकर विरोध तेज हो गया है। मुरादाबाद में दिल्ली-लखनऊ हाईवे को जाम कर दिया गया है। सफाई कर्मचारियों ने जगह-जगह कचरे का ढेर लगा दिया है। हाथरस बॉर्डर को सील कर दिया गया है। जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है। पांच लोगों के जुटने पर पाबंदी लगाई गई है। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी आज पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे।

 

 

Share:

मायावती बोलीः सीएम योगी आदित्यनाथ को गोरखनाथ मठ भेजे केंद्र सरकार, राष्ट्रपति शासन की मांग

Thu Oct 1 , 2020
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में इन दिनों अपराध का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। हाथरस के बाद अब बलरामपुर में 22 साल की छात्रा के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई। इसे लेकर राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री और बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने योगी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved