• img-fluid

    राहुल का सरकार पर करारा वार, कहा- जब हिन्दू किसान खड़ा हुआ तो हिन्दुत्ववादी ने मांफी मांगी

  • December 12, 2021

    नई दिल्ली: जयपुर में रविवार को कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली (Congress Mahangai Hatao rally) में हिन्दू और हिन्दुत्ववादी शब्दों की गूंज सुनाई देती रही. कांग्रेस की ये रैली यूं तो महंगाई के खिलाफ थी लेकिन राहुल गांधी ने अपने धारदार भाषण से इस रैली का फोकस ‘हिन्दू और हिन्दुत्ववादी’ पर फोकस कर दिया. राहुल ने कहा कि ये हिन्दू हैं हिन्दुत्ववादी नहीं.

    राहुल ने कहा कि देश में 2014 से हिन्दुत्ववादियों की सरकार है, इस सरकार को हटाकर भारत में हिन्दुओं की सरकार बनानी है. कांग्रेस की इस रैली में दिग्गज कांग्रेसी जुटे थे. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी बड़े समय बाद किसी रैली में दिखीं, लेकिन उन्होंने रैली को संबोधित नहीं किया. सोनिया ने कांग्रेसियों का हौसला बढ़ाया लेकिन उन्होंने संबोधन नहीं किया.

    आज की राजनीति में हिन्दू और हिन्दुत्ववादी की टक्कर
    राहुल गांधी ने भाषण की शुरुआत में ही कहा कि दो शब्दों की आत्मा एक जैसी नहीं हो सकती है, ये दो शब्द हैं हिन्दू और हिन्दुत्ववादी. राहुल ने कहा कि देश की राजनीति में दो शब्दों की टक्कर है. एक शब्द है हिन्दू और दूसरा शब्द है हिन्दुत्ववादी. लेकिन ये एक चीज नहीं हैं. ये दो अलग शब्द हैं और इसका मतलब भी अलग है. राहुल ने कहा है कि मैं हिन्दू हूं लेकिन हिन्दुत्ववादी नहीं हूं.


    कांग्रेस सांसद ने कहा कि महात्मा गांधी हिन्दू थे, लेकिन गोडसे हिन्दुत्ववादी था. उन्होंने कहा कि इसके बीच का फर्क में आपको बताता हूं. चाहे कुछ भी हो जाए हिन्दू सत्य को ढूंढता है, हिन्दू मर जाएगा लेकिन सच को खोजेगा, उसका रास्ता सत्याग्रह है. गांधी ने पूरी जिंदगी सत्य को समझने में बिता दी लेकिन अंत में एक हिन्दू उनकी छाती में तीन गोली मारी.

    हिन्दुत्ववादी का रास्ता सत्याग्रह नहीं, सत्ता ग्रह है- राहुल गांधी
    हिन्दुत्ववादी अपनी पूरी जिंदगी सत्ता को खोजने में लगा देता है, उसे सत्य से लेना देना नहीं है, वो सत्ता के लिए कुछ भी कर सकता है उसका रास्ता सत्याग्रह नहीं है, उसका रास्ता सत्ताग्रह है. राहुल ने इन दो शब्दों का विस्तार से समझाया. उन्होंने कहा कि हिन्दुत्ववादी को उसका डर डूबा देता है. और इस डर से उसके दिल में नफरत पैदा होती है, उसे गुस्सा आता है. हिन्दू डर का सामना करता है, उसके दिल में शांति पैदा होती है. हिन्दुत्ववादी और हिन्दू के बीच में यही फर्क है. आप सभी हिन्दू है, हिन्दुत्ववादी नहीं.

    2014 से देश में हिन्दुत्ववादियों का राज
    कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि आज अगर इस देश में दुख है दर्द है तो ये काम हिन्दुत्ववादियों ने किया है. हिन्दुत्ववादियों को किसी भी हालत में सत्ता चाहिए. राहुल ने कहा कि हिन्दुत्ववादी सत्ता के लिए कुछ भी कर सकते हैं, सत्य से इन्हें मतलब नहीं है. राहुल ने कहा कि 2014 से इस देश में हिन्दुत्ववादियों का राज है, हिन्दुओं का नहीं, उन्होंने कहा कि हमें एक बार हिन्दुत्ववादियों को बाहर निकालना है और हिन्दुओं का राज लाना है. हिन्दू कौन जो सबके गले लगता है, हिन्दू कौन जो किसी से नहीं डरता है? हिन्दू कौन जो हर धर्म पढ़ता है वो है हिन्दू.


    एक फीसदी के हाथ में 33 प्रतिशत धन
    राहुल ने गांधी ने कहा कि हिन्दुस्तान की एक फीसदी आबादी के हाथ में 33 फीसदी धन है. 10 प्रतिशत जनता के हाथ में 65 फीसदी धन है. सबसे गरीब 50 फीसदी आबादी के हाथ में 6 प्रतिशत धन है. नरेंद्र मोदी ने हिन्दुस्तान के सबसे गरीब 50 फीसदी लोगों के हाथ में 6 प्रतिशत धन छोड़ा है. राहुल ने कहा कि नोटबंदी, जीएसटी और तीन कृषि काले कानूनों से किसानों की कमर तोड़ दी है. राहुल ने कहा कि हिन्दू को कभी दबाया नहीं जा सकता है, 3 हजार साल में नहीं हुआ आज भी नहीं हो सकता है. क्योंकि हम किसी से नहीं डरते हैं, हम मरने से नहीं डरते हैं.

    हिन्दू किसान से हिन्दुत्ववादी ने माफी मांगी- राहुल
    राहुल ने कहा कि नरेंद्र मोदी और उनके तीन-चार उद्योगपतियों ने इस देश को बर्बाद कर दिया. हमने कर्ज माफी की, किसानों को राहत दी क्योंकि हम जानते हैं कि किसान इस देश की रीढ़ की हड्डी है उसके बिना कुछ नहीं हो सकता है. लेकिन नरेंद्र मोदी ने किसानों के दिल में, उनकी छाती में चाकू मार दिया वो भी आगे से नहीं बल्कि पीछे.

    क्योंकि ये हिन्दुत्ववादी हैं, हिन्दू तो आगे से मारता है. फिर जब हिन्दू किसान हिन्दुत्ववादी के सामने खड़ा हुआ तो हिन्दुत्ववादी ने कहा कि मैं माफी मांगता हूं. राहुल ने कहा कि हमने यहां किसानों को मौन रखकर श्रद्धांजलि दी, लेकिन संसद में उन्होंने श्रद्धांजलि नहीं देने दी.

    राहुल ने कहा कि आज आप जहां भी देखोंगे आपको दो लोग दिखेंगे, रेल, पोर्ट…कहीं भी. ये उनकी गलती नहीं है, आपको कोई मुफ्त में दे तो क्या आप उनको वापस दे दोगे, उनकी गलती नहीं है, गलती प्रधानमंत्री की है. राहुल ने कहा कि अंबानी और अदानी की जगह है लेकिन वो रोजगार पैदा नहीं कर सकते हैं.

    Share:

    Money Tips: 2022 में पैसों की तंगी से बचाएंगे ये 6 आसान उपाय, नहीं होगी धन की बर्बादी

    Sun Dec 12 , 2021
    डेस्क: नए साल 2022 के आने में अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं. हर कोई चाहता है कि आने वाला साल उनके जीवन में खुशियां लेकर आए. खूब तरक्की हो और धन संबंधी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़े. ज्योतिष में कुछ ऐसे उपाय बताए गए हैं, जिन्हें करने से ना सिर्फ आर्थिक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved