इंदौर। भारत जोड़ो यात्रा लेकर आ रहे राहुल गांधी कल इंदौर जिले की सीमा में प्रवेश करेंगे। वे कल चोरल, सिमरोल और महू में रहेंगे और रात्रि विश्राम महू में करेंगे। इंदौर में वे 27 नवम्बर को पहुंचेंगे और दूसरे दिन 28 नवम्बर को बड़ा गणपति में पूजा-अर्चना करेंगे। वे सुबह साढ़े पांच बजे ही मंदिर पहुंच जाएंगे और पूजा-अर्चना के बाद 6 बजे यात्रा शुरू हो जाएगी। चिमनबाग से उन्हें बंद गाड़ी में ही बड़ा गणपति मंदिर तक ले जाया जाएगा।
कल दिनभर यात्रा मार्ग और चिमनबाग जहां राहुल गांधी का काफिला ठहरेगा, वहां अधिकारियों की आवाजाही रही। राहुल गांधी की टीम के अधिकारी भी यहां पहुंचे और स्थानीय नेताओं के साथ व्यवस्थाओं का जायजा लिया। राहुल गांधी के साथ 100 से अधिक भारत यात्री चल रहे हैं और उनके ठहरने के लिए 63 कंटेनरों का इंतजाम किया गया है। चिमनबाग मैदान में उनका काफिला ठहरेगा। इसी को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। राहुल गांधी को अंदर फुटबाल मैदान में ठहराया जाएगा। वहां उनका और प्रियंका गांधी का कंटेनर रहेगा।
संभवत: कमलनाथ या अन्य बड़े कांग्रेसी नेताओं के कंटेनर भी यहां खड़े किए जा सकते हैं। इसके साथ ही बाहर नूतन स्कूल के खेल मैदान में बाकी कंटेनर खड़े रहेंंगे। राहुल गांधी 27 नवम्बर की शाम यहां पहुंच जाएंगे और 28 नवम्बर को बड़ा गणपति से शहरी क्षेत्र में यात्रा शुरू करेंगे। सूत्रों का कहना है कि 6 बजे यात्रा शुरू होती है और उसके पहले ही साढ़े पांच बजे गांधी बंद गाड़ी में बड़ा गणपति चौराहे पर पहुंचेंगे और बड़ा गणपति मंदिर में पूजा करेंगे। कुछ कांग्रेसी नेता खजराना मंदिर जाने का भी कह रहे हैं, लेकिन समयाभाव के कारण वे वहां नहीं जाएंगे। एक दिन पहले 27 की रात को वे राजबाड़ा पर अहिल्या माता प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ एक सभा को भी संबोधित करेंगे।
चिमनबाग मैदान में होगी म्यूजिकल नाइट
राहुल गांधी जहां रात्रि विश्राम करते हैं वहां कल्चरल प्रोग्राम के साथ-साथ गीत-संगीत के आयोजन भी होते हैं। इंदौर में यह जवाबदारी एआईसीसी सचिव सत्यनारायण पटेल को मिली है। पटेल और उनकी टीम यहां रैप सिंगर डिवाइन की म्यूजिकल नाइट का आयोजन कर रही है। इसके लिए चिमनबाग मैदान में मंच तैयार किया जा रहा है। उनके साथ डीजे प्रूफ और एमजे अल्ताफ रहेंगे। राहुल गांधी राजबाड़ा की सभा समाप्त कर सीधे चिमनबाग पहुंचेंगे और म्यूजिकल नाइट में शामिल होंगे। यहां प्रियंका गांधी, कमलनाथ, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, दिग्वजयसिंह और अन्य कांग्रेसी नेता मौजूद रहेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved