img-fluid

CarryMinati के रोस्ट वीडियो पर Rahul Vaidya का करारा जवाब, ऐसे किया हिसाब बराबर

May 25, 2021

नई दिल्ली। बिग बॉस सीजन 14 (Bigg Boss 14) का हिस्सा रहे सिंगर राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) जल्द ही टीवी शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 (Khatron Ke Khiladi 11) में काम करते नजर आएंगे। हालांकि शो अभी शुरू नहीं हुआ है लेकिन इस बीच राहुल लगातार अपने फैंस से सोशल मीडिया के जरिए जुड़े हुए हैं। राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) ने अपने ताजा ट्वीट में कैरीमिनाती को उनके रोस्ट वीडियो के लिए करारा जवाब दिया है।

राहुल वैद्य ने दिया करारा जवाब
हाल ही में कैरीमिनाती (CarryMinati) का नया रोस्ट वीडियो रिलीज हुआ है। वीडियो में कैरीमिनाती (CarryMinati) ने बिग बॉस सीजन 14 (Bigg Boss 14) के सभी कंटेस्टेंट्स को रोस्ट किया है। कैरी ने इस वीडियो में राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) को भी जमकर लताड़ लगाई है। राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) ने अब इस वीडियो का जवाब देते हुए एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि कुछ लोगों का नाम औरों के बदनाम करके होता है।

कैरीमिनाती ने बनाया रोस्ट वीडियो
राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) का एक वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वह यही बात कहते नजर आ रहे हैं। राहुल वीडियो (Rahul Vaidya) के अंत में कैरीमिनाती (CarryMinati) पर तंज कसते हुए कहते हैं कि उन्हें कैरी का रोस्ट वीडियो बहुत पसंद आया है। बता दें कि कैरीमिनाती भारत के कुछ सबसे बड़े यूट्यूबर्स में से एक हैं। बात करें कैरीमिनाती (CarryMinati) के वीडियो की तो इसमें रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) और एजाज खान (Eijaz Khan) समेत कई कंटेस्टेंट्स को कैरी ने रोस्ट किया है।

खतरों के खिलाड़ी 11 का इंतजार
राहुल वैद्य (Rahul Vaidya), निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) और अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) समेत कई कंटेस्टेंट इस बार खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 (Khatron Ke Khiladi 11) में नजर आएंगे। सभी कंटेस्टेंट सोशल मीडिया के जरिए शो की बिहाइंड द सीन्स तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रहे हैं। शो को लेकर अच्छा खासा बज तैयार हो चुका है लेकिन अभी तक फैंस को शो के टीजर और प्रोमो वीडियोज का इंतजार है।

Share:

Motorola Edge S Pioneer Edition दमदार फीचर्स के साथ लॉन्‍च, मिलेगा 64MP कैमरा और 5,000mAh बैटरी

Tue May 25 , 2021
लेनोवो के स्वामित्व वाली कंपनी Motorola ने Motorola Edge S फोन को इस साल जनवरी महीने में लॉन्च किया था। अब Motorola Edge S Pioneer Edition को वनीला Motorola Edge S स्मार्टफोन के नए कलर वेरिएंट के तौर पर चीन में लॉन्च कर दिया गया है। मिड-रेंज Motorola फोन के नए वेरिएंट की सेल चीन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved