img-fluid

कथित रेप मामले में परिजनों के साथ राहुल ने ट्वीट की तस्वीर, BJP ने उठाए सवाल

August 04, 2021

नई दिल्ली. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बुधवार को उस नौ वर्षीय बच्ची के माता-पिता से मुलाकात की जिसकी पिछले दिनों संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. बच्ची के परिवार ने उसकी दुष्कर्म के बाद हत्या किए जाने का आरोप लगाया है. राहुल गांधी ने बच्ची के माता-पिता से मुलाकात की और तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘माता-पिता के आंसू सिर्फ़ एक बात कह रहे हैं- उनकी बेटी, देश की बेटी न्याय की हक़दार है. और इस न्याय के रास्ते पर मैं उनके साथ हूं.’

उधर, भारतीय जनता पार्टी ने राहुल की इस मुलाकात को राजनीतिक करार देते हुए कई सवाल पूछे. बीजेपी ने राहुल द्वारा किए गए ट्वीट पर भी टिप्पणी की और गंभीर आरोप लगाए. भाजपा ने राहुल पर पॉक्सो एक्ट के उल्लंघन का आरोप लगाया. पार्टी ने कहा कि पीड़िता के परिजनों की पहचान उजागर कर के नियमों का उल्लंघन किया गया है.

इस बाबत भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक प्रेस वार्ता में कहा, ‘राहुल गांधी ने आज राजनीतिक फायदे के लिए पीड़ित बच्चे के माता पिता का फोटो ट्वीट किया है जो कि पॉक्सो एक्ट के खिलाफ है.’ इसके साथ ही बीजेपी ने राहुल गांधी द्वारा पॉक्सो एक्ट, जुवेनाइल एक्ट के उल्लंघन पर जवाब मांगा है.


पात्रा ने कहा, ‘मैं आज भाजपा की ओर से NCPCR से निवेदन करूंगा कि राहुल गांधी द्वारा जिस प्रकार से पॉक्सो एक्ट की धारा 23 और किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) की धारा 74 का उल्लंघन किया गया है, NCPCR उसका संज्ञान ले और राहुल गांधी को नोटिस जारी करे.’

इससे पहले पात्रा ने कहा, ‘कल राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि दलित की बेटी हिंदुस्तान की बेटी है. इसमें कोई दो मत नहीं है. उसे न्याय मिलना ही चाहिए. लेकिन क्या राजस्थान की दलित बेटी, छत्तीसगढ़ की दलित बेटी और पंजाब की दलित बेटी, जिसके साथ जघन्य अपराध होता है, क्या ये हिंदुस्तान की बेटियां नहीं हैं?’ पात्रा ने कहा, ‘होशियारपुर (पंजाब) की दलित बेटी के साथ दुष्कर्म हुआ. छत्तीसगढ़ में इस साल रेप की 36 घटनाएं हुईं लेकिन राहुल गांधी वहां नहीं गए.’

SC कमीशन और जॉइंट सीपी पुलिस भी पीड़िता के घर गए- पात्रा
उन्होंने कहा कि दिल्ली में नांगलराय में जिस प्रकार से एक नन्हीं सी बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ है, हम सब उसकी घोर निंदा करते हैं. कानून व्यवस्था पूरी तरह से सजग होकर इस पर काम कर रही है, 4 से अधिक लोग गिरफ्तार कर लिए गए हैं. SC कमीशन और जॉइंट सीपी पुलिस भी पीड़िता के घर गए थे.

पात्रा ने कहा, ‘एनसीआरबी के अनुसार राजस्थान बलात्कार के मामलों में शीर्ष पर है. पिछले 6 महीनों में राजस्थान में बलात्कार के मामलों में 30 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. 2020 में राजस्थान में 13,750 केस बलात्कार के हुए. गहलोत सरकार ने विधानसभा सत्र में बलात्कार पर हो रही चर्चा पर ये जवाब दिया था कि दलित महिलाएं बलात्कार के झूठे केस दर्ज कराती हैं. विधानसभा के पटल पर उन सारे एनजीओ पर उंगली उठाई गई थी, जो दलित अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ते हैं.’

Share:

आज से खुला ये मनी फंड, सिर्फ 5000 जमा करें, एक साल में मिलेगा मोटा रिटर्न

Wed Aug 4 , 2021
नई दिल्ली. अगर आप निवेश की योजना बना रहे हैं तो आपके पास आज से शानदार मौका खुल गया है. जहां आप कम पैसे लगाकर सालभर के अंदर मोटा रिटर्न पा सकते हैं. दरअसल, देश के सबसे तेजी से बढ़ते फंड हाउस में से एक मिरे एसेट इनवेस्टमेंट मैनेजर्स (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड ने आज मिरे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved