नयी दिल्ली । कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने चीनी सैनिकों की घुसपैठ को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर फिर निशाना साधते हुए रविवार को तंज किया कि उनके होते चीन ने भारत की भूमि पर कैसे कब्जा किया है।
श्री गांधी ने ट्वीट किया “ऐसा क्या हुआ कि मोदी जी के रहते भारत माता की पवित्र ज़मीन को चीन ने छीन लिया।” कांग्रेस नेता चीनी घुसपैठ को लेकर लगातार श्री मोदी पर हमला कर रहे हैं और सीमा पर वास्तविक स्थिति क्या है, इस बारे में देश को जानकारी देने का उनसे आग्रह कर रहे हैं।
ऐसा क्या हुआ कि मोदी जी के रहते भारत माता की पवित्र ज़मीन को चीन ने छीन लिया?https://t.co/EkSAbWUUaU
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 12, 2020
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved