कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश की आर्थिक स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि भारत पहली बार आर्थिक मंदी की चपेट में आया है। गुरुवार को राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘भारत के इतिहास में पहली बार आर्थिक मंदी आई है। मोदी ने जो कदम उठाए हैं उसने भारत की ताकत को कमजोरी में बदल दिया है।’ इसके साथ ही, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने एक खबर को भी पोस्ट किया जिसमें कहा गया है कि रिजर्व बैंक के अनुमान के अनुसार जुलाई से सितंबर में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) 8.3 प्रतिशत रह जाएगी और देश तकनीकी तौर पर मंदी की चपेट में आ जाएगा। इसके साथ ही, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने एक खबर को भी पोस्ट किया जिसमें कहा गया है कि रिजर्व बैंक के अनुमान के अनुसार जुलाई से सितंबर में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) 8.3 प्रतिशत रह जाएगी और देश तकनीकी तौर पर मंदी की चपेट में आ जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved