• img-fluid

    राहुल, शरद और उद्धव… महायुति ने तो कहीं का नहीं छोड़ा, 60 साल में पहली बार हो गया बड़ा खेल

  • November 25, 2024

    मुंबई: महाराष्ट्र चुनाव (Maharashtra Elections) में महायुति (Mahayuti) ने प्रचंड जीत हासिल की है. महायुति ने महाविकास अघाड़ी (Mahavikas Aghadi) को ऐसी पटखनी दी है, जो शरद पवार, राहुल गांधी और उद्धव ठाकरे लंबे समय तक याद रखेंगे. शरद पवार (Sharad Pawar) के राजनीतिक करियर की तो यह सबसे बुरी हार है. महायुति ने न केवल बुरी तरह हराया, बल्कि महाविकास अघाड़ी को कहीं का नहीं छोड़ा है. जी हां. महाराष्ट्र विधानसभा में करीब 60 सालों में पहली बार ऐसा होगा, जब विपक्ष का कोई नेता Leader of Opposition नहीं होगा. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों से साफ है कि विपक्ष यहां अब LOP यानी नेता प्रतिपक्ष का भी हकदार नहीं रहा.

    दरअसल, कांग्रेस की अगुवाई वाले महाराष्ट्र विकास अघाड़ी में शामिल किसी भी विपक्षी पार्टी को इतनी सीटें नहीं मिली हैं कि वे नेता प्रतिपक्ष का पद हासिल कर सकें. महाराष्ट्र में महायुति की बंपर जीत ने नेता प्रतिपक्ष के लिए महा विकास आघाड़ी के सामने कोई विकल्प नहीं छोड़ा है. महाराष्ट्र विधानसभा में 288 सीट हैं. नेता प्रतिपक्ष के लिए किसी भी पार्टी को टोटल विधानसभा सीट की 10 फीसदी सीट जितनी होती है. शरद पवार, उद्धव ठाकरे या राहुल गांधी की कांग्रेस… किसी के पास यह आंकड़ा नहीं है.


    महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों में महाविकास आघाड़ी की तीन पार्टियों में से एक भी ऐसी पार्टी नहीं है, जो 10 % का आंकड़ा यानी 29 सीट भी जीत पाई हो. महाविकास आघाड़ी में तीन पार्टीयां हैं. उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना, शरद पवार की एनसीपी और कांग्रेस. विधानसभा चुनाव के नतीजों के मुताबिक, इस बार उद्धव गुट की शिवसेना ने 20 सीट जीती है. वहीं, कांग्रेस 15 और शरद पवार गुट की एनसीपी सिर्फ 10 सीट पर समिट गई.

    इस तरह से महा विकास आघाड़ी में किसी भी पार्टी ने नेता प्रतिपक्ष बनने की न्यूनतम अहर्ता को पार नहीं किया है. इसका मतलब है कि कुल सीटों की 10 फीसदी सीट किसी के पास नहीं है. नेता प्रतिपक्ष के लिए किसी भी पार्टी को 29 सीटों की जरूरत होती है. ऐसे में सवाल है कि क्या महायुति ही किसी को नेता प्रतिपक्ष चुनेगा? जब महाराष्ट्र में महायुति सरकार गठन की तस्वीर साफ होगी और विधानसभा सत्र की शुरुआत होगी तो इस सवाल का जवाब मिल जाएगा.

    Share:

    Diljit के शो में स्टेज पर चढ़ा फैन, गर्लफ्रेंड के साथ कर दिया कुछ ऐसा...

    Mon Nov 25 , 2024
    डेस्क: पंजाबी सिंगर (Punjabi Singer) और एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) इन दिनों अपने ‘दिल-लुमिनाटी’ टूर के इंडिया लेग पर हैं. इस टूर के तहत रविवार को पुणे (Pune) में आयोजित कॉन्सर्ट (Concert) के दौरान एक यादगार घटना हुई. एक शख्स ने स्टेज पर अपनी गर्लफ्रेंड (Girl Friend) को शादी (Marriage) के लिए प्रपोज किया, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved