विशेष संवाददाता। मध्य प्रदेश कांग्रेस (Madhya Pradesh Congress) के बड़े नेता एक बार फिर प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ लामबंद हो गए हैं। बीते सप्ताह भोपाल में हुई पार्टी की एक उच्च स्तरीय बैठक में प्रभारी महासचिव भंवर जितेंद्र सिंह की मौजूदगी में कई नेताओं ने उनके खिलाफ मोर्चा खोला और कहा राहुल गांधी कहते हैं सबको साथ लेकर चलो और आप हमसे किनारा कर अकेले ही दौड़ रहे हो।
सूत्रों के मुताबिक बैठक में सबसे तीखे स्वर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष एकला चलो की नीति का अनुसरण कर रहे हैं। वे वरिष्ठ नेताओं की उपेक्षा कर युवा कांग्रेस के जमाने की अपनी टीम के बलबूते पर प्रदेश में कांग्रेस को चलाना चाहते हैं। हम सब उनकी मदद करना चाहते हैं पर ये पार्टी से जुड़े मामलों में ही हमें भरोसे में नहीं लेते। बैठक में मौजूद एमपी प्रजापति और सज्जन सिंह वर्मा ने भी कहा कि पार्टी में सामूहिक भावना से कम होना चाहिए पटवारी ने अपना पक्ष रखा पर वे सिंघार की नाराजगी को दूर नहीं कर पाए।
सारा झमेला इंदौर को लेकर… प्रभारी महासचिव अपना प्रभाव साबित करने में जुटे
दरअसल सारा झमेला इंदौर को लेकर है। बैठक में मौजूद प्रभारी महासचिव इंदौर के मामले में अभी तक कोई फैसला नहीं लिए जाने के कारण बहुत नाराज थे। उन्होंने पटवारी से सीधा सवाल यही किया कि इंदौर के दोनों अध्यक्षों को लेकर क्या हुआ। पटवारी ने जब उन्हें साधने की कोशिश की तो वह बिफर गए और बोले जो महीने भर पहले तय हो गया है उस पर आप अभी तक क्रियान्वयन नहीं कर पाए । दरअसल प्रभारी इंदौर के पदाधिकारियों को हटाना चाहते हैं और जीतू इसके पक्ष में नहीं है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved