नयी दिल्ली । कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को विश्व आदिवासी दिवस पर देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मिलजुल कर रहने की सीख देने वाली इस समुदाय की संस्कृति को बचाकर रखने की ज़रूरत है।
श्री गांधी ने कहा “आदिवासी समुदायों की जीवनशैली में प्रकृति के प्रति आस्था, प्रेम और सम्मान होता है जिससे पूरा विश्व संरक्षण और मिल-जुलकर रहने की सीख पाता है। हम सबको मिलकर इस सांस्कृतिक विरासत को संजोकर रखना होगा। “
उन्होंने कहा, “विश्व आदिवासी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ।
आदिवासी समुदायों की जीवनशैली में प्रकृति के प्रति आस्था, प्रेम और सम्मान होता है जिससे पूरा विश्व संरक्षण और मिल-जुलकर रहने की सीख पाता है।
हम सबको मिलकर इस सांस्कृतिक विरासत को संजोकर रखना होगा। #विश्व_आदिवासी_दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 9, 2020
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved