नई दिल्ली। कांग्रेस का पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक पक्ष विशेष के लिए खबरों को गढ़ने और प्रसारित करने का आरोप मीडिया (प्रिंट और टेलीविज़न के साथ सोशल मीडिया) पर लगाया है। उन्होंने कहा कि आज भारतीय मीडिया का बड़ा हिस्सा फासीवादी ताक़तों के कब्जे में हैं, जो अलग ही कहानी पेश करते हैं।
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि “आज भारतीय समाचार माध्यमों में एक बड़े हिस्से पर फासीवादी ताक़तों ने कब्जा जमा लिया है। नतीजतन टेलीविज़न और सोशल प्लेटफॉर्मों पर झूठी खबर प्रचारित कर नफरत फैलाने का काम किया जा रहा है। इस कारण भारत सच और झूठ में बंट कर रह गया है।”
एक अन्य ट्वीट में राहुल में कहा कि वो वर्तमान परिदृश्यों, इतिहास और संकट की स्थिति को सत्य का खांचे के कसने के प्रयास करेंगे। उनकी कोशिश सत्य में रुचि रखने वालों को इतिहास और वर्तमान के सही तथ्यों से अवगत कराना है। उन्होंने कहा कि कल यानी मंगलवार को वीडियो का जरिये अपने विचार साझा करेंगे। (एजेन्सी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved