• img-fluid

    राहुल बोले- भारतीय मीडिया पर है फासीवादी ताकतों का कब्जा

  • July 14, 2020

    नई दिल्ली। कांग्रेस का पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक पक्ष विशेष के लिए खबरों को गढ़ने और प्रसारित करने का आरोप मीडिया (प्रिंट और टेलीविज़न के साथ सोशल मीडिया) पर लगाया है। उन्होंने कहा कि आज भारतीय मीडिया का बड़ा हिस्सा फासीवादी ताक़तों के कब्जे में हैं, जो अलग ही कहानी पेश करते हैं।

    राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि “आज भारतीय समाचार माध्यमों में एक बड़े हिस्से पर फासीवादी ताक़तों ने कब्जा जमा लिया है। नतीजतन टेलीविज़न और सोशल प्लेटफॉर्मों पर झूठी खबर प्रचारित कर नफरत फैलाने का काम किया जा रहा है। इस कारण भारत सच और झूठ में बंट कर रह गया है।”

    एक अन्य ट्वीट में राहुल में कहा कि वो वर्तमान परिदृश्यों, इतिहास और संकट की स्थिति को सत्य का खांचे के कसने के प्रयास करेंगे। उनकी कोशिश सत्य में रुचि रखने वालों को इतिहास और वर्तमान के सही तथ्यों से अवगत कराना है। उन्होंने कहा कि कल यानी मंगलवार को वीडियो का जरिये अपने विचार साझा करेंगे। (एजेन्सी, हि.स.)

    Share:

    खुदरा महंगाई दर में इजाफा, जून में बढ़कर पहुंचा 6.09 फीसदी पर

    Tue Jul 14 , 2020
    नई दिल्‍ली। कोविड-19 के संकट के बीच कुछ खाद्य पदार्थों की कीमतों में भारी वृद्धि की वजह से खुदरा महंगाई दर जून में बढ़कर 6.09 फीसदी हो गई है, जो कि मार्च में 5.84 फीसदी थी। केंद्रीय सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्‍वयन मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों में ये जानकारी दी गई है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved