• img-fluid

    जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव रैली में राहुल बोले- भाजपा तोड़ती है… हम जोड़ते हैं, नफरत की काट मोहब्बत से करेंगे

  • September 04, 2024

    नई दिल्ली. लोकसभा (Lok Sabha) में नेता प्रतिपक्ष )Leader of the Opposition) और कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के रामबन (Ramban) पहुंचे और उन्होेंने यहां पर मेगारैली को संबोधित किया. राहुल गांधी ने रामबन की रैली में बीजेपी (BJP) और आरएसएस (RSS) पर जमकर निशाना साधा. इसके साथ उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में पहली बार किसी राज्य का स्टेटहुड छीना गया और केंद्र शासित प्रदेश बना दिया गया.


    राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि एक राज्य को खत्म कर दिया गया और लोगों के अधिकार छीन लिए गए. सबसे पहले जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा वापस करना होगा क्योंकि सिर्फ आपका राज्य ही नहीं छीना गया है, आपके अधिकार, आपकी संपत्ति, सब कुछ आपसे छीना जा रहा है.

    उन्होंने आगे कहा कि 1947 में हमने राजाओं को हटाकर लोकतांत्रिक सरकार बनाई, हमने देश को संविधान दिया. आज जम्मू-कश्मीर में राजा हैं, उनका नाम एलजी है.

    “वो तोड़ते हैं और हम जोड़ते हैं. नफरत को मोहब्बत से ही हराया जा सकता है…”, जम्मू-कश्मीर में बोले राहुल गांधी

    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “पूरे देश में बीजेपी और आरएसएस के लोग नफरत और हिंसा फैला रहे हैं. उनका काम नफरत फैलाने का है और हमारा काम मोहब्बत फैलाने का है. वो तोड़ते हैं और हम जोड़ते हैं. नफरत को मोहब्बत से ही हराया जा सकता है.”

    राहुल गांधी ने आगे कहा कि अंत में मोहब्बत की ही जीत होती है. पहले नरेंद्र मोदी छाती फैलाकर आते थे और अब झुककर आते हैं. हिंदुस्तान के इतिहास में पहली बार स्टेटहुड छीना गया है.

    राहुल ने जम्मू-कश्मीर के प्राकृतिक सौदर्य की प्रशंसा की
    राहुल गांधी ने कहा कि ये इतनी खूबसूरत जगह है कि मैं अगली मीटिंग में जाना नहीं चाह रहा. आपने फंसा लिया मुझे। मुझे ऐसा लग रहा है मैं अगली मीटिंग में न जाऊं यहीं आपके साथ दो-तीन दिन रहूं.

    भाजपा-आरआरआस नफरत फैला रही
    राहुल गांधी रामबन के संगलदान में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा-आरआरआस नफरत फैलाने का कम रहे हैं. वो नफरत फैला रहे हैं हम मोहब्बत फैला रहे हैं. नफरत को नफरत से नहीं हराया जा सकता। नफरत को मोहब्बत से हराया जा सकता है.

    Share:

    विनेश फोगाट और बजरंग के टिकट पक्के, सीटें भी तय; यहां से मुकाबला

    Wed Sep 4 , 2024
    नई दिल्ली। भारतीय पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) और बजरंग पुनिया (Bajrang Punia) हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections) लड़ेंगे। उनकी सीट तय हो गई हैं। विनेश फोगाट हरियाणा की जुलाना (juliana) से और बजरंग पुनिया बादली (Badali) से कांग्रेस (Congress) के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे। बुधवार को इससे पहले विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved