• img-fluid

    Birthday Special: आशिकी के हिट होते ही Rahul Roy ने साइन की थीं 60 फिल्में, फिर क्यों बना ली बॉलीवुड से दूरी

  • February 09, 2022


    डेस्क। फिल्म ‘आशिकी’ से बॉलीवुड में अपना नाम बनाने वाले अभिनेता राहुल रॉय का आज 54 वां जन्मदिन है। राहुल रॉय का करियर किसी रोलर-कोस्टर से कम नहीं रहा। अपनी पहली ही फिल्म से राहुल रॉय रातो-रात सुपरस्टार बन गए थे। लेकिन एक समय ऐसा भी आया था जब कोई भी उन्हें बड़ी फिल्म ऑफर नहीं कर रहा था।

    राहुल रॉय की मां इंदिरा रॉय फैशन मैग्जीन में एक कॉलमिस्ट थीं और पिता दीपक रॉय एक बिजनेसमैन थे। सन 1980 की बात है। एक दिन इंदिरा रॉय के आर्टिकल से प्रभावित होकर महेश भट्ट ने उनके साथ एक मीटिंग अरेंज करवाई। उन दिनों राहुल मॉडलिंग की दुनिया में अपनी पहचान बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे। मीटिंग के दौरान जब मां ने अपने बेटे की तस्वीरें महेश भट्ट को दिखाई, तो वह काफी खुश हुए। उन्होंने तस्वीरें देखते ही राहुल रॉय को अपनी फिल्म में लेने का मन बना लिया था।

    यह राहुल रॉय की पहली फिल्म थी, जिसने बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए थे। राहुल रॉय की फिल्म ‘आशिकी’ 6 महीने तक हाउसफुल चलती रही। हालांकि, इस फिल्म के बाद राहुल के पास कोई भी अच्छा ऑफर नहीं आया। वह इंतजार करते रहे और एक समय ऐसा आया जब उनके पास एक साथ 60 फिल्मों का ऑफर था। सभी की शूटिंग समय पर खत्म करने के लिए राहुल एक दिन में तीन-तीन फिल्मों की शूटिंग किया करते थे।


    हालांकि मैनेज नहीं करन पाने की वजह से उन्होंने 21 प्रोड्यूसर्स के पैसे वापस कर दिए और फिल्म से अपना नाम विड्रॉ करवा लिया था। कुछ समय बाद राहुल की बैक-टू-बैक कई फिल्में रिलीज हुईं। जिसमें ‘फिर तेरी याद आई’, ‘जानम’, ‘सपने साजन के’, ‘गुमराह’ और ‘मझदार’ जैसी फिल्में शामिल थीं। इनमें से 3 फिल्में पूजा भट्ट के साथ, 2 शिल्पा शेट्टी के साथ, 2 करिश्मा कपूर के साथ, एक श्रीदेवी के साथ और दो रवीना टंडन के साथ की थीं। लेकिन, इनमें से एक भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाईं।

    राहुल एक्टिंग के अलावा निर्देशन में भी अपनी किस्मत आजमाई। उन्होंने कई भोजपुरी फिल्मों का निर्देशन किया, लेकिन उन्हें वहां भी सफलता नहीं मिली। अपनी पहचान बनाने के लिए संघर्ष कर रहे अभिनेता साल 2006 में रिएलिटी शो बिग बॉस में शामिल हुए। इस शो में राहुल को दर्शकों का खूब प्यार मिला और शो के विजेता बने, लेकिन फिल्मों में वापसी नहीं कर पाए। इसलिए उन्हांने बॉलीवुड से दूरी बना ली और राजनीति में अपनी किस्मत आजमाई। 2017 में राहुल रॉय ने बीजेपी जॉइन कर ली।

    Share:

    देश का पहला अखबार, जिसे चलाती थीं दलित महिलाएं, लेकिन 2015 में हो गया बंद, जानें पूरा मामला

    Wed Feb 9 , 2022
    नई दिल्ली। अखबार के बारे में तो हर कोई जानता है। रोजाना सुबह-सुबह हर किसी के घर में भी आता है, लेकिन इस अखबार की चर्चा उस वक्त शुरू हुई, जब इसकी कहानी सात समंदर पार 72 एमएम के पर्दे पर उतरी। दरअसल, हम बात कर रहे हैं खबर लहरिया अखबार की, जो देश का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved