img-fluid

गणतंत्र दिवस पर अंबेडकर जन्मस्थली पहुंचेंगे राहुल-प्रियंका

January 01, 2025

  • 26 जनवरी से कांग्रेस की संविधान बचाओ राष्ट्रीय पदयात्रा
  • अंबेडकर के मुद्दे पर नई लड़ाई के साथ शुरू होगा संविधान को बचाने का अभियान

इंदौर। संविधान (Constitution) के निर्माता बाबा साहब अंबेडकर (baba saheb ambedkar) के मुद्दे को एक नई ताकत देने के लिए गणतंत्र दिवस (Republic Day) पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) महू (Mhow) पहुंच रहे हैं। इस दिन से कांग्रेस द्वारा संविधान बचाओ राष्ट्रीय पदयात्रा शुरू की जाएगी। महू में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से कांग्रेस एक तरफ जहां केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा डॉ. अंबेडकर के बारे में दिए गए बयान के विरोध में अभियान की शुरुआत होगी तो उसके साथ ही दूसरी तरफ संविधान को बचाने का अभियान भी एक नई ताकत के साथ शुरू किया जाएगा।



अंबेडकर के मुद्दे को कांग्रेस ठंडे बस्ते में जाने देना नहीं चाहती है। यही कारण है कि इस मुद्दे पर देशव्यापी छोटे आंदोलन करने के बाद अब बड़े आंदोलन का रास्ता अपनाया जा रहा है। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के बाद शुरू हुआ शोक कल 2 जनवरी को समाप्त हो जाएगा। इसके बाद कांग्रेस की ओर से अपने नए अभियान का ऐलान कर दिया जाएगा। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी को प्राथमिक रूप से मिली सूचना के अनुसार भारत में संविधान को लागू करने के दिवस यानी की 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर महू में एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। देश के संविधान के निर्माता बाबा साहब अंबेडकर के जन्मस्थल पर कार्यक्रम का आयोजन कर कांग्रेस एक बार फिर नए सिरे से डॉ. अंबेडकर के प्रति अपनी श्रद्धा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान के विरोध में अभियान की शुरुआत करेगी। इस आयोजन में भाग लेने के लिए लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और सांसद प्रियंका गांधी भी महू आएंगे। इसके साथ ही कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी महू आएंगे। कांग्रेस द्वारा तैयार किए गए कार्यक्रम के अनुसार 26 जनवरी 2025 से लेकर 26 जनवरी 2026 तक संविधान बचाओ राष्ट्रीय पदयात्रा निकाली जाएगी। ऐसा माना जाता है कि महू में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की मौजूदगी में ही इस पदयात्रा का शुभारंभ होगा। इस पदयात्रा का स्वरूप कैसा होगा, यह किस तरह निकलेगी और कहां-कहां जाएगी, इस बारे में अभी अंतिम कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तैयार होने के बाद जल्द ही इसका ऐलान किया जाएगा।

कांग्रेस ने शुरू की तैयारी
महू में होने वाली आयोजन के लिए कांग्रेस द्वारा प्राथमिक तौर पर तैयारी शुरू कर दी गई है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा इंदौर और धार जिले में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी रहे नेताओं से कल फोन लगाकर अलग-अलग चर्चा की गई। इनमें से जो प्रत्याशी अभी कांग्रेस में बने हुए हैं, उन्हें इस कार्यक्रम के बारे में प्रारंभिक जानकारी देते हुए कायक्रम में अच्छी भीड़ करने के लिए अभी से तैयारी करने का निर्देश दिया गया है। इन नेताओं से यह कहा गया है कि आप अभी से अपने विधानसभा क्षेत्र में से कैसे ज्यादा से ज्यादा लोग महू ले जा सकेंगे, इस बारे में योजना तैयार करने का काम शुरू कर दें।

कांग्रेस ने अपनाया त्रिकोण नारा
कांग्रेस द्वारा त्रिकोण नारे को अपनाया गया है। अब कांग्रेस एक तरफ जहां महात्मा गांधी के प्रति अपनी श्रद्धा को व्यक्त करने के लिए जय बापू के नारे पर चलेगी तो वहीं दूसरी तरफ बाबा साहब अंबेडकर के प्रति अपनी आस्था की अभिव्यक्ति जय भीम के नारे के साथ करेगी। इसके साथ ही कांग्रेस द्वारा संविधान में संशोधन करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों का विरोध करने के लिए जय संविधान का उद्घोष किया जाएगा।

Share:

इजराइल से दोस्ती ही नहीं गाजावासियों की मदद के लिए भी प्रतिबद्ध है UAE

Wed Jan 1 , 2025
डेस्क: UAE ने गाजा में अपना 23वीं इवैक्यूएशन पूरा किया है, जिसके तहत करीब 55 गंभीर रूप से घायल मरीजों को इलाज के लिए गाजा से UAE लाया गया है. UAE ने ये इवैक्यूएशन मंगलवार को वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन की मदद से किया, जिसमें 55 गंभीर मरीजों के साथ उनके परिवार सदस्यों समेत कुल 127 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved