इंदौर। संविधान (Constitution) के निर्माता बाबा साहब अंबेडकर (baba saheb ambedkar) के मुद्दे को एक नई ताकत देने के लिए गणतंत्र दिवस (Republic Day) पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) महू (Mhow) पहुंच रहे हैं। इस दिन से कांग्रेस द्वारा संविधान बचाओ राष्ट्रीय पदयात्रा शुरू की जाएगी। महू में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से कांग्रेस एक तरफ जहां केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा डॉ. अंबेडकर के बारे में दिए गए बयान के विरोध में अभियान की शुरुआत होगी तो उसके साथ ही दूसरी तरफ संविधान को बचाने का अभियान भी एक नई ताकत के साथ शुरू किया जाएगा।
कांग्रेस ने शुरू की तैयारी
महू में होने वाली आयोजन के लिए कांग्रेस द्वारा प्राथमिक तौर पर तैयारी शुरू कर दी गई है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा इंदौर और धार जिले में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी रहे नेताओं से कल फोन लगाकर अलग-अलग चर्चा की गई। इनमें से जो प्रत्याशी अभी कांग्रेस में बने हुए हैं, उन्हें इस कार्यक्रम के बारे में प्रारंभिक जानकारी देते हुए कायक्रम में अच्छी भीड़ करने के लिए अभी से तैयारी करने का निर्देश दिया गया है। इन नेताओं से यह कहा गया है कि आप अभी से अपने विधानसभा क्षेत्र में से कैसे ज्यादा से ज्यादा लोग महू ले जा सकेंगे, इस बारे में योजना तैयार करने का काम शुरू कर दें।
कांग्रेस ने अपनाया त्रिकोण नारा
कांग्रेस द्वारा त्रिकोण नारे को अपनाया गया है। अब कांग्रेस एक तरफ जहां महात्मा गांधी के प्रति अपनी श्रद्धा को व्यक्त करने के लिए जय बापू के नारे पर चलेगी तो वहीं दूसरी तरफ बाबा साहब अंबेडकर के प्रति अपनी आस्था की अभिव्यक्ति जय भीम के नारे के साथ करेगी। इसके साथ ही कांग्रेस द्वारा संविधान में संशोधन करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों का विरोध करने के लिए जय संविधान का उद्घोष किया जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved