• img-fluid

    राहुल-प्रियंका होंगे चुनाव के स्टार प्रचारक, केरल के चुनाव के लिए कांग्रेस ने कसी कमर

  • February 09, 2021

    नई दिल्ली। केरल (Kerala) का इतिहास है की आज तक यहाँ कोई भी सरकार लगातार चुनाव जीत कर नहीं आ पाई है। लेकिन मौजूदा पिनराई विजयन (Pinarayi Vijayan) के नेतृत्व वाली एलडीएफ (LDF) सरकार इस इतिहास को बदलने की तैयारी में है। अब स्थानीय निकाय चुनावों में शानदार प्रदर्शन के बाद यह इतिहास रचने का लक्ष्य लेकर चल रही है।

    हालांकि कांग्रेस (Congress) के नेतृत्व वाले विपक्ष इसका मुकाबला करने के लिए कमर कस चुका है और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) व प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) को अप्रैल-मई में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए अपने स्टार प्रचारकों के रूप में तैयार किया है।


    कांग्रेस २०१४ से लगातार बैकफुट पर है बड़ी मुश्किल से कुछ राज्यों में कांग्रेस की सरकार चल रही है वो भी गठबंधन में। ऐसे में राहुल गांधी के अध्यक्ष होने का रास्ता कांटो भरा है। ऐसी परिस्थिति में स्टार प्रचारक के रूप में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) कितने वोट ला पाएंगे यह एक प्रश्न ही है। अगर यहाँ राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का जादू चला तो शायद कांग्रेस में उम्मीद जागसकती है।

    कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने नाम न उजागर करने की शर्त पर आईएएनएस को बताया कि पार्टी हाई कमान के लिए केरल विधानसभा चुनाव काफी महत्वपूर्ण है शीर्ष नेता ने कहा दोनों शीर्ष नेताओं ने केरल में बड़े पैमाने पर अभियान चलाने पर सहमति व्यक्त की है और इसके लिए पहले कदम के तहत राज्य की राजधानी में राहुल का आगमन होगा साथ ही यह भी कहा जा रहा है की राहुल कुछ महत्वपूर्ण घोषणा कर सकते हैं


    राहुल गांधी (Rahul Gandhi) वर्तमान में वायनाड निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा सदस्य है। वो लगातार अपने क्षेत्र का दौरा करते हैं रहते है जिसके लिए लोगों की अच्छी-खासी भीड़ उमड़ती है।नेता ने कहा हालांकि अंतरिम कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के उम्र और हालातो को देखते हुए राज्य में प्रचार करने की संभावना नहीं है। प्रियंका के चुनाव अभियान के हिस्से के रूप में राज्य में आने की उम्मीद है और वह राज्य भर में यात्रा करेने की भी उम्मीद है। कांग्रेस (Congress) को उम्मीद है की निश्चित रूप से दोनों भाई-बहनों की यात्रा से मतदाताओं में बहुत अधिक रूचि पैदा होगी। गांधी परिवार के आलावा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) भी एक संक्षिप्त चुनाव अभियान के लिए केरला आ सकते हैं।

    Share:

    अब ऑन स्पॉट मिलेगी भुगतान की रसीद

    Tue Feb 9 , 2021
    अब बिजली बिल जमा करना हुआ आसान, कैश काउंटर के बाहर खड़ा होने से मिली मुक्ति शहर के 1.60 लाख उपभोक्ता अब भी कैश काउंटरों पर जामा करते हैं बिजली बिल भोपाल। भोपाल वासियों के लिए खुशखबरी है। अब लोगों को बिजली बिल जमा करने के लिए दफ्तरों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। अब आप […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved