नई दिल्ली। भाजपा के जाने-माने नेता प्रमोद महाजन के बेटे राहुल महाजन अचानक से एक बार फिर चर्चा में हैं, राहुल महाजन इस बार अपनी पत्नी नताल्या इलीना को लेकर सुर्खियों में है। 45 साल के राहुल महाजन ने खुद से 18 साल छोटी कजाकिस्तानी मॉडल से शादी की थी। अभी हाल ही मे राहुल ने अपनी पत्नी के धर्म परिवर्तन के बारे में बात की है।
राहुल महाजन ने खुलासा किया कि नताल्या हिंदू धर्म में परिवर्तित हो गई हैं। उन्होंने कहा, ‘हम रेलवे के दो ट्रैक की तरह हैं। हम एक-दूसरे के मामलों में बहुत अधिक हस्तक्षेप नहीं करते हैं और एक-दूसरे को जगह देते हैं। हम एक-दूसरे से अलग भी नहीं हैं। लेकिन हम संतुलन बनाए रखते हैं ताकि हमारी शादी सही रास्ते पर चलती रहे।’
राहुल महाजन ने आगे कहा, ‘वह रूसी हैं और हिंदू धर्म में परिवर्तित हो गई हैं और मैं हमेशा उन्हें भगवान शिव और पार्वती के बारे में बताता रहता हूं। मैं हमेशा उनसे कहता हूं कि पति और पत्नी का रिश्ता शिव और पार्वती जैसा होना चाहिए। मैं उन्हें भगवत गीता सिखाता हूं और हम एक साथ कई पौराणिक चीजें पढ़ते हैं। मुझे लगता है कि आपको एक सही साथी और परिवार खोजने के लिए एक अच्छे भाग्य की आवश्यकता है।’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved