डेस्क: ICC ने बल्लेबाजी की नई ODI रैंकिंग (Rankings) जारी कर दी है। इसमें भारतीय टीम (Indian Teem) के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को फायदा हुआ है। वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली थी। इस सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल थे। टीम इंडिया ने सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी। श्रेयस अय्यर साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में खेले थे। तब उन्होंने 52 रनों की पारी खेली थी और टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। इसका फायदा उन्हें आईसीसी रैंकिंग में मिला है।
इन बल्लेबाजों की रैंकिंग बढ़ी
ICC की बल्लेबाजों की ODI रैंकिंग में श्रेयस अय्यर को एक स्थान का फायदा हुआ है और वह 11वें नंबर पर पहुंच गए हैं। उनके 689 रेटिंग अंक हैं। वहीं केएल राहुल भी एक स्थान ऊपर चढ़कर 16वें नंबर पर आ गए हैं। उनके 666 रेटिंग अंक हैं। केएल राहुल और श्रेयस अय्यर भारतीय वनडे टीम में बैटिंग की अहम धुरी हैं। इन दोनों खिलाड़ियों ने अपने दम पर भारतीय टीम को कई मैच जिताए हैं। वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी इन प्लेयर्स ने दमदार खेल दिखाया था।
ऐसा रहा है दोनों खिलाड़ियों का करियर
श्रेयस अय्यर ने भारतीय टीम के लिए साल 2017 में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने भारतीय टीम के लिए 59 वनडे मैचों में 2383 रन बनाए हैं, जिसमें पांच शतक शामिल हैं। दूसरी तरफ केएल राहुल ने टीम इंडिया के लिए साल 2016 में डेब्यू किया था। उन्होंने 75 वनडे मैचों में 2820 रन बनाए हैं, जिसमें 7 शतक शामिल हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved