नई दिल्ली । कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बैंकों के निजीकरण (Privatization) के विरोध में हड़ताल (strike) कर रहे बैंक कर्मचारियों (Bank employees) का समर्थन किया है। उन्होंने कहा है कि सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को बेचकर देश की वित्तीय सुरक्षा के साथ गंभीर समझौता कर रही है।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi) ने बैंकों की हड़ताल (strike) को लेकर मंगलवार को ट्वीट कर मोदी सरकार पर लाभ का निजीकरण और नुकसान का राष्ट्रीयकरण करने का आरोप लगाया। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “सरकार लाभ का निजीकरण और नुकसान का राष्ट्रीयकरण कर रही है। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को बेचकर देश की वित्तीय सुरक्षा के साथ गंभीर समझौता किया जा रहा है। मैं हड़ताल कर रहे बैंक कर्मचारियों के साथ खड़ा हूं।”
केंद्र सरकार लाभ का निजीकरण और नुकसान का राष्ट्रीयकरण कर रही है।
सरकारी बैंक मोदी मित्रों को बेचना भारत की वित्तीय सुरक्षा से खिलवाड़ है।
मैं हड़ताल कर रहे बैंक कर्मचारियों के साथ हूँ।#BankStrike
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 16, 2021
उल्लेखनीय है कि सार्वजनिक क्षेत्र के दो और बैंकों के निजीकरण के प्रस्ताव के विरोध में सरकारी बैंकों की हड़ताल का आज दूसरा दिन है। सोमवार को हड़ताल के पहले दिन बैंकिंग कामकाज प्रभावित हुआ था। हड़ताल के चलते सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में नकद निकासी, जमा, चेक क्लीयरेंसऔर कारोबारी लेनदेन प्रभावित हुआ। आज भी इन सेवाओं के प्रभावित होने की आशंका है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved