दुबई। किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ सुपर ओवर में मिली हार के बाद मुंबई इंडियंस के हरफनमौला खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड ने केएल राहुल की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने एक बार फिर शानदार बल्लेबाजी की और उनकी टीम दो अंकों की हकदार थी।
मैच के पोलार्ड ने कहा,”टी20 क्रिकेट में एक और दो रन बेहद महत्वपूर्ण होते हैं। किंग्स इलेवन पंजाब के हमें पछाड़ा और वे दो अंक के हकदार थे। राहुल ने एक बार फिर शानदार बल्लेबाजी की, मैच सुपर ओवर तक गया, उन्हें बधाई।”
पोलार्ड ने कहा, ”11-12 ओवर तक हमें पता था कि हम पीछे चल रहे हैं। 170 के आसपास रन बनाना, अच्छा स्कोर था। धीमी पिच पर यह प्रतिस्पर्धी स्कोर से बेहतर था। मैदान बड़ा होने के कारण हमने सोचा था कि हम इसका बचाव कर लेंगे।”
उन्होंने कहा, ”मैं जानता हूं बहुत से लोगों ने मैच देखा है। किंग्स इलेवन पंजाब से बेहतर खेली, लेकिन वे दो अंक के हकदार हैं। 11-12वें ओवर तक समझ आ गया था कि उनकी टीम 170 रन तक पहुंच रही है। केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी की, हालांकि, हमें मैच जीत लेना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।”
उन्होंने आगे कहा, ”अब हमारे लिए चार दिन का ब्रेक है। हमारे पास पर्याप्त समय है अगले मैच की तैयारी का।”
रविवार के मैच में मुंबई इंडियंस ने पहले खेलते हुए 176 रन बनाए और किंग्स इलेवन पंजाब ने भी 20 ओवर में इतने ही रन बनाए। इसके बाद मैच सुपर ओवर में चला गया। सुपर ओवर में किंग्स इलेवन ने पांच रन बनाए और मुंबई इंडियंस इतने ही रन बना सकी। इसके बाद मैच दूसरे सुपर ओवर में गया जिसमें मुंबई इंडियंस ने 11 रन बनाए। पंजाब ने चार गेंदों में ही लक्ष्य हासिल करके इस रोमांचक मैच को जीत लिया। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved