img-fluid

कांग्रेस को मिली करारी हार पर बोलें राहूल गांधी, कहा -‘हम जनता के फैसलों को करते हैं स्वीकार’

March 10, 2022

नई दिल्‍ली. पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव Election Results 2022 में कांग्रेस (Congress) को करारी हार का सामना करना पड़ा है. किसी भी राज्य में पार्टी सरकार बनाती नहीं दिख रही है. नतीजों पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि हमें जनमत स्वीकार्य है. उन्होंने कहा, ”हम लोगों के फैसले को विनम्रता से स्वीकार करते हैं. हम इससे सीखेंगे और भारत (Bharat) के लोगों के हित के लिए काम करते रहेंगे.” चुनाव आयोग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, यूपी में कांग्रेस मात्र दो सीटों पर आगे है. वहीं उत्तराखंड में 18, पंजाब में 18, गोवा में 11 और मणिपुर में चार सीटों पर आगे हैं. कांग्रेस को पंजाब (Punjab) में सत्ता गंवानी पड़ी है. यहां कुल 117 सीटों में आम आदमी पार्टी को 92 सीटों पर जीत मिलती दिख रही है.



बता दें कि पांच राज्यों में हुए चुनाव में बीजेपी चार राज्यों में सरकार बनाती दिख रही है, जबकि आम आदमी पार्टी ने पहली बार पंजाब में जीत हासिल की है और पंजाब में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के नेतृत्व में सरकार बनती दिख रही है.

राहुल गांधी ने कहा- जनता के फैसले को करते हैं स्वीकार

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, “जनता के फैसले को विनम्रता से स्वीकार करें. जनादेश जीतने वालों को शुभकामनाएं. मैं सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्वयंसेवकों को उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए धन्यवाद देता हूं. हम इससे सीखेंगे और भारत के लोगों के हित के लिए काम करते रहेंगे.” बता दें कि कांग्रेस की लगातार चुनावों में पराजय हो रही है. एक के बाद एक कर कांग्रेस पराजित हो रही है. इससे बीजेपी के नेता लगातार कांग्रेस के नेताओं खास कर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की राजनीतिक दक्षता पर सवाल उठाते रहे हैं.

Share:

मोबाइल रिपेयर करने वाले लाभ सिंह से हारे चरणजीत सिंह चन्नी

Thu Mar 10 , 2022
चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री (Punjab CM) चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) मोबाइल रिपेयर करने वाले (Mobile Repairer) लाभ सिंह (Labh Singh) से हार गए (Lost) । कांग्रेस पार्टी राज्य में बड़ी हार की तरफ बढ़ती दिख रही है। हैरान करने वाली बात है कि जिस भदौर सीट को लेकर खुद चन्नी बहुत आत्मविश्वास में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved