देश मध्‍यप्रदेश

मध्य प्रदेश विधानसभा में राहुल गांधी के बयान का जम कर हुआ विरोध, स्थगित करना पड़ा सत्र

भोपाल: लोकसभा के सत्र में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सोमवार एक जुलाई को भाषण दिया, जिससे बीजेपी (BJP) नाराज दिख रही है. इस नाराजगी का असर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के विधानसभा सत्र (Assembly Session) में भी देखने को मिला, जब सत्र के दूसरे दिन सदन में जोरदार हंगामा हुआ. बीजेपी के विधायकों ने राहुल गांधी के बयान के खिलाफ हल्ला बोल कर दिया.

इतना ही नहीं, मध्य प्रदेश में ‘राहुल गांधी हाय-हाय’ के नारे लगे. सदन का माहौल जब नियंत्रण के बाहर हो गाय तो विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर को सत्र 15 मिनट के लिए स्थगित करना पड़ा. हंगामे के दौरान सदन में राहुल गांधी के बयान का जिक्र हुआ और लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष को ‘हिन्दू विरोधी’ करार दिया गया. विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष डॉ. सीता शरण शर्मा ने कहा, “राहुल गांधी ने कहा कि हिंदू हिंसक होता है. इसके लिए उन्हें माफी मांगना चाहिए.”


गौरतलब है कि सोमवार एक जुलाई को लोकसभा सत्र में राहुल गांधी ने नेता प्रतिपक्ष के तौर पर पहला भाषण दिया. इस दौरान देश के कई मुद्दों पर राहुल गांधी ने सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी को घेरा. भाषण में राहुल गांधी ने हिन्दू समाज का जिक्र किया, जिस पर बीजेपी भड़क गई. राहुल गांधी ने कहा, “ये अहिंसा का देश है, ये डर का देश नहीं है. भगवान शिव कहते हैं- डरो मत, डराओ मत. वे अहिंसा की बात करते हैं. BJP के जो लोग अपने आप को हिंदू कहते हैं वे हर समय हिंसा और नफरत की बात करते हैं. आप हिंदू हैं ही नहीं.”

Share:

Next Post

बोरवेल खुला छोड़ने वालों की अब खैर नहीं, जुर्माने के साथ चलेगा हत्या का केस; CM मोहन का बड़ा फैसला

Tue Jul 2 , 2024
भोपाल: बीते कुछ सालों से मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) से बच्चों (Children) के बोरवेल के गड्ढे (bore well pits) में गिरने के कई मामले सामने आए है. ज्यादातर घटनाओं में बच्चों की मौत हुई है. जिसको लेकर अब मध्य प्रदेश सरकार सख्त नजर आ रही है. सरकार की तरफ से बोरवले खुला छोड़ने वाले के […]