नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी को कन्नूर से ले रहे विमान को नौसेना ने उतरने की अनुमति देने से इनकार कर दिया। एआईएफ की परमिशन नहीं मिलने के बाद विमान को पास के नेदुंबसेरी में कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (CIAL) के लिए डायवर्ट किया गया। इसको लेकर एर्नाकुलम डीसीसी के अध्यक्ष मोहम्मद शियास ने कहा कि मंत्रालय ने शुरू में नौसेना सुविधा में विमान की लैंडिंग की अनुमति दी थी लेकिन अंतिम समय में परमिशन वापस ले ली।
कांग्रेस ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि रक्षा मंत्रालय ने पार्टी नेता राहुल गांधी को ले जा रहे एक विमान को यहां नौसेना हवाई अड्डे पर उतरने की अनुमति देने से इनकार कर दिया। एर्नाकुलम डीसीसी के अध्यक्ष मोहम्मद शियास ने आरोप लगाया कि मंत्रालय ने शुरू में नौसेना सुविधा में विमान की लैंडिंग की अनुमति दी थी लेकिन बाद में इसे वापस ले लिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक कन्नूर से गांधी को ले जाने वाले विमान को पास के नेदुंबसेरी में कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (CIAL) पर लैंडिंग के लिए निर्देश दिया गया।