img-fluid

राहुल गांधी का MP दौरा स्थगित! 8 अगस्त को आने वाले थे शहडोल

July 30, 2023

भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में इसी साल विधानसभा चुनाव होना है. जिसे लेकर सियासी हलचलें काफी तेज हो गई है. भाजपा (BJP) और कांग्रेस (Congress) जनता को अपनी तरफ खींचने का एक भी मौका नहीं छोड़ रही है. बता दें कि एमपी में 8 अगस्त को होने वाला राहुल गांधी (Rahul Gandhid) का दौरा स्थगित (tour postponed) कर दिया गया है. हालांकि इसके पीछे की वजह नहीं सामने आई है. बता दें कि इससे पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) एमपी दौरा रद्द हुआ था.

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बाद पूर्व सांसद राहुल गांधी का मध्य प्रदेश का दौरा रद्द हो गया है. ये दौरा किस वजह से रद्द हुआ फिलहाल इसकी वजह नहीं सामने आई है. मिली जानकारी के अनुसार कहा जा रहा है कि जल्द ही राहुल गांधी के दौरे को लेकर नई तारीख घोषित की जाएगी. बता दें कि आने वाली 8 अगस्त को राहुल गांधी का दौरा शहडोल के ब्यौहारी में प्रस्तावित था.


चुनावी समीकरण के लिहाज से देखें तो विंध्य-क्षेत्र और शहडोल आदिवासी आबादी वाले महत्वपूर्ण क्षेत्र हैं. कांग्रेस इस क्षेत्र में आदिवासियों को साधने को लेकर ध्यान केंद्रित कर रही है. अगर हम साल 2018 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो कांग्रेस ने राज्य में जितनी सींटे जीती थी उसमें, विंध्य क्षेत्र में उसका प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं था. इसलिए, इस बार पार्टी आदिवासी वोटों को पाने और क्षेत्र में अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है.

बता दें कि 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने विंध्य में 30 में से सिर्फ 6 सीटें हासिल की थीं. यहां तक कि उस समय के नेता प्रतिपक्ष और कद्दावर नेता अजय सिंह भी चुनाव हार गए थे. इसलिए पिछले चुनाव की असफलता के बाद, पार्टी का लक्ष्य क्षेत्र में अपनी स्थिति को मजबूत करना है. राहुल गांधी से पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का भी मध्य प्रदेश का दौरा रद्द हुआ था. खरगे का दौरा 13 अगस्त को प्रदेश के सागर जिले में प्रस्तावित था. उनका दौरा निरस्त होने के बाद भी कांग्रेस पार्टी ने अपरिहार्य कारणों का दिया हवाला था. बता दें कि सागर में कांग्रेस अध्यक्ष लोगों को संबोधित करते और पार्टी की रणनीतियों पर विचार करते.

Share:

बदल गया राम मंदिर का रास्ता, अब इस मार्ग से होने दर्शन

Sun Jul 30 , 2023
अयोध्या: मकर संक्रांति (Makar Sankranti) के बाद जनवरी 2024 में रामलला (ramlala) की उनके भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा (Prana Pratishta) होगी. इससे पहले रविवार 30 जुलाई दोपहर बाद से श्री राम जन्मभूमि मंदिर में दर्शन का मार्ग बदल दिया गया है. राम पथ से होकर जाने वाले इस जन्मभूमि पथ पर दर्शनार्थियों की सुविधा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved