img-fluid

खालसा स्टेडियम से उठ सकता है राहुल गांधी का डेरा

November 12, 2022

  • सिख समाज के आक्रामक रवैये और भाजपा के विरोध को देखते हुए स्थान में बदलाव की संभावना

इंदौर, संजीव मालवीय। खालसा स्टेडियम जहां राहुल गांधी एक रात रुकने वाले थे, वह स्थान बदला जा सकता है। गांधी के साथ रहने वाले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री कमलनाथ का विरोध पहले ही खालसा स्टेडियम में हो चुका है और अब भाजपा ने भी चेतावनी दी है कि अगर कमलनाथ खालसा स्टेडियम में राहुल गांधी के साथ आए तो काले झंडे दिखाए जाएंगे।

जिस तरह से गुरु नानक जी के पर्व पर कमलनाथ का स्वागत सम्मान करने के लिए खालसा स्टेडियम में बुलाया गया था, उसके पीछे कुछ कांग्रेसियों की मंशा थी कि कमलनाथ की नजर में उनकी अहमियत बढ़ जाएगी, लेकिन हुआ उल्टा ही। वहां सिख समाज के कीर्तनकार ने सरेआम मंच से विरोध कर दिया और कमलनाथ को लौटना पड़ा। कमलनाथ को सिख दंगों का दोषी माना जाता है। इसी को लेकर सिख समाज के कुछ लोग विरोध भी कर रहे हैं। विरोधियों से ज्यादा संख्या उन्हें फिर से खालसा स्टेडियम में नहीं घुसने देने वालों की है कल तो भाजपा के नगर उपाध्यक्ष सुमित मिश्रा और मनजीत सिंह भाटिया ने सार्वजनिक तौर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कह दिया कि अगर राहुल गांधी की यात्रा के साथ कमलनाथ खालसा स्टेडियम में आते हैं तो उनका काले झंडे दिखाकर विरोध किया जाएगा और उन्हें घुसने नहीं दिया जाएगा।


इससे राहुल गांधी के खालसा स्टेडियम में नाइट स्टे का प्लान बदला जा सकता है। सूत्रों के अनुसार कल जब इंदौर में राहुल गांधी की टीम के बैजू और सुशांत मिश्रा आए थे तो उन्हें भी यह बात बताई गई है। इसके बाद वैकल्पिक तौर पर दूसरे स्थानों पर विचार किया जा सकता है। हालांकि अभी तक खालसा स्टेडियम ही फाइनल रखा गया है। अगर खालसा स्टेडियम में बात नहीं बनी तो फिर वैश्णव स्टेडियम या दशहरा मैदान में राहुल गांधी और अन्य नेताओं का नाइट स्टे हो सकता है। दशहरा मैदान सुरक्षा के लिहाज से चारों ओर से खुला हुआ है इसलिए वैश्णव स्टेडियम की संभावनाएं बढ़ गई हैं और वैष्णव स्टेडियम खालसा के सामने ही है जिससे रूट परिवर्तन नहीं करना पड़ेगा।

Share:

सरवटे टू गंगवाल में बाधक नया पीठा के धर्मस्थल का हिस्सा हटाया

Sat Nov 12 , 2022
इंदौर।  शहर में सबसे महत्वपूर्ण सडक़ (Road) की ऐसी दुर्गति हुई है कि पांच साल बाद भी कहीं बाधाएं (Obstacles) हैं तो कई जगह काम ही अधूरे पड़े हैं। कुछ जगह सडक़ (Road) बना दी है तो एक छोर पर रहवासियों ने कब्जा कर बड़े वाहन खड़े कर दिए हैं, जिससे सडक़ (Road)  बनाने का […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved