img-fluid

राहुल गांधी का भाजपा-संघ पर बड़ा हमला – नागपुर का ‘निकरवाला’ कभी नहीं तय कर सकता किसी राज्य का भविष्य

January 25, 2021


धारापुरम (तमिलनाडु) । कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने अपने तमिलनाडु दौरे के दौरान राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला है। धारापुरम में रविवार को आयोजित रैली में राहुल ने कहा- ‘हम नरेंद्र मोदी को भारत की नींव को नष्ट करने की अनुमति नहीं देंगे। वह नहीं समझते हैं कि केवल तमिल लोग ही तमिलनाडु के भविष्य का फैसला कर सकते हैं। नागपुर का ‘निकरवाला’ कभी भी राज्य का भविष्य तय नहीं कर सकता है।

आपको बता दें कि अगले तीन महीनों के भीतर तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव होने हैं। उससे पहले राहुल गांधी राज्‍य के तीन दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचे हैं। अपने दौरे के दूसरे दिन रविवार इस दौरान वह कई जगहों पर रैलियां और रोडशो कर रहे हैं। इससे पहले तिरुपुर में भी पूर्व कांग्रेस अध्‍यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्‍होंने कहा कि चीन के सैनिकों ने भारतीय क्षेत्रों पर कब्जा कर लिया है और ‘56 ईंच सीना’ रखने वाले व्यक्ति पड़ोसी देश का नाम तक नहीं ले सकते हैं।



‘चीन का नाम तक नहीं ले रहा 56 ईंच सीने वाला शख्‍स’
इससे पहले इरोड में सभाओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने आरोप लगाए कि मोदी महज पांच या छह उद्यमियों के लिए देश का शासन चला रहे हैं। पश्चिमी जिलों में प्रचार अभियान पर निकले गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों, मजदूरों या सूक्ष्म, लघु या मध्यम श्रेणी के उद्यमियों के लिए नहीं है जो देश का भाग्य हैं। उन्होंने कहा, ‘पहली बार भारत के लोग देख रहे हैं कि चीन की सेना भारतीय क्षेत्रों पर कब्जा कर रही है। आज हम जब यहां बात कर रहे हैं उस समय हजारों चीनी सैनिक हमारे क्षेत्रों पर कब्जा कर रहे हैं और 56 ईंच सीने वाला व्यक्ति चीन का नाम तक नहीं ले सकता है। यह हमारे देश की हकीकत है।’

‘बीजेपी को नहीं करने देंगे तमिल संस्‍कृति का अपमान’
लोगों से खुद को जोड़ने और बीजेपी पर प्रहार करने के लिए ‘तमिल भाषा और संस्कृति’ का जिक्र करते हुए कांग्रेस सांसद ने कहा कि वह दिल्ली में तमिल लोगों का रखवाला बनना चाहते हैं। उन्‍होंने कहा कि वह भगवा दल को तमिल संस्कृति का अपमान नहीं करने देंगे। एक रोडशो के दौरान कुछ स्थानों पर लोगों को संबोधित करते हुए गांधी ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि वह लोगों पर एक संस्कृति और एक भाषा थोप रही है और तमिलनाडु को ‘दूसरे दर्जे का स्थान’ बना रही है।

‘तमिल भावना और संस्‍कृति का करता हूं सम्‍मान’
अंग्रेजी में दिए गए भाषण में राहुल गांधी ने कहा, ‘मैं तमिल भावना और संस्कृति को समझता हूं, स्वीकार करता हूं और उसका सम्मान करता हूं। मैं प्रधानमंत्री और बीजेपी को तमिल लोगों का अपमान नहीं करने दूंगा।’ जनता के लिए उनके भाषण का तमिल में अनुवाद किया गया। उन्होंने कहा कि भारत विविध संस्कृतियों, धर्मों और भाषाओं का देश है। गांधी ने कहा, ‘यह देश का संबल है। यह हमारा कर्तव्य है कि इस देश में हर भाषा, संस्कृति और धर्म की रक्षा करें।’

‘मन की बात’ पर किया तंज
पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम पर राहुल गांधी ने निशाना साधा। उन्‍होंने कहा कि तमिलनाडु का उनका दौरा लोगों को अपने ‘मन की बात’ कहने के लिए नहीं है या उन्हें सलाह देने या उन्हें क्या करना चाहिए, इस बारे में बताने के लिए नहीं है बल्कि उनकी बात सुनने के लिए है, उनकी समस्याएं समझने और उनका समाधान करने के लिए है। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु के इतिहास और भाषा से शेष भारत काफी कुछ सीख सकता है।

Share:

Porn देखने वालों की मुश्किलें बढ़ीं, पॉप्युलर वेबसाइट का डेटा लीक

Mon Jan 25 , 2021
नई दिल्ली । एक पॉप्युलर पॉर्न वेबसाइट (popular porn website) के यूजर्स का डेटा लीक हो गया है। इस डेटा में यूजर्स के नाम और ईमेल जैसी निजी जानकारियां शामिल हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, हैकर्स इस डेटा का इस्तेमाल साइबर अटैक या फिर यूजर्स को ब्लैकमेल करने के लिए कर सकते हैं। Cyber News की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved