भोपाल: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा दो दिन बाद मध्य प्रदेश में प्रवेश करने वाली है. उससे ठीक पहले मिली एक गुमनाम चिट्ठी से हड़कंप मच गया है. चिट्ठी में राहुल गांधी को बम से उड़ाने की धमकी दी गयी है.
20 नवंबर को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा मध्य प्रदेश में प्रवेश कर रही है. उसके बाद वो अगले दिन गुजरात चले जाएंगे. वहां चुनाव प्रचार के बाद मध्य प्रदेश लौटेंगे और फिर 23 नवंबर से मध्य प्रदेश में उनकी यात्रा जारी हो जाएगी. उनकी यात्रा से पहले एक धमकी भरी चिट्ठी ने भोपाल से लेकर दिल्ली तक में हड़कंप मचा दिया है. ये चिट्ठी इंदौर में मिठाई की एक दुकान पर कोई छोड़ गया है.
इंदौर की एक दुकान पर छोड़ी गई चिट्ठी में राहुल गांधी को मारने की धमकी दी गई है. चिट्ठी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. वायनाड से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को निशाना बनाने के इस पत्र के सामने आने के बाद हड़कंप के हालात हैं. जानकारी के मुताबिक धमकी भरा पत्र शुक्रवार सुबह एक मिठाई की दुकान में एक अज्ञात व्यक्ति छोड़ कर गया था. पुलिस अब इस पूरे मामले में जांच में जुट गई है.
भारत जोड़ो का सफलता से बौखलाई बीजेपी
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने राहुल गांधी की यात्रा से पहले मिल रही धमकी पर कहा है राज्य सरकार की जिम्मेदारी है कि राहुल गांधी की यात्रा को पूरी तरह से सुरक्षा मुहैया कराए. कमलनाथ ने कहा यात्रा में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर वह मुख्यमंत्री से मिल चुके हैं. सुरक्षा व्यवस्था देखना पुलिस का काम है. पूरी सुरक्षा पुलिस प्रशासन के हाथ में है. कमलनाथ ने कहा राहुल गांधी की यात्रा से बीजेपी बौखला गयी है.
राहुल की सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी
वहीं कांग्रेस विधायक तरुण भनोट ने कहा केंद्रीय जांच एजेंसियों को राज्य सरकार को इस धमकी को गंभीरता से लेना चाहिए. मध्य प्रदेश की सीमा में दाखिल होने से लेकर राहुल गांधी के मध्य प्रदेश से बाहर जाने तक सुरक्षा देना सरकार की जिम्मेदारी है.
इंदौर में मिली चिट्ठी
जानकारी के मुताबिक धमकी भरा पत्र सामने आने के बाद पुलिस ने पड़ताल तेज कर दी है. राहुल गांधी अपनी यात्रा के अंतिम पड़ाव में इंदौर पहुंचेंगे. ऐसे में इंदौर में मिली चिट्ठी के बाद पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved