चंडीगढ़: कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) के पंजाब चरण की शुरुआत से पहले बुधवार सुबह गुरुद्वारा फतेहगढ़ साहिब (Gurudwara Fatehgarh Sahib) में मत्था टेका. गांधी के साथ पंजाब कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग और पार्टी के अन्य नेता भी साथ थे. राहुल गांधी की इस यात्रा की सुरक्षा के लिए 6 एसएसपी, 24 एसपी, 36 डीएसपी और 6200 सिपाही तैनात किए गए हैं. इसके अलावा पंजाब पुलिस ने यात्रा की निगरानी ड्रोन से करने की भी व्यवस्था की है और यात्रा के दौरान पुलिस की मोबाइल यूनिट भी साथ रहेगी.
एडीजीपी लॉ एंड आर्डर अर्पित शुक्ला ने कहा है कि हमने यात्रा के लिए पुख्ता प्रबंध कर रखे हैं. पंजाब में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ करीब 8 दिनों तक चलेगी. इस यात्रा के पहले दिन राहुल गांधी 20 किलोमीटर का सफर तय करके खन्ना पहुंचेंगे, जहां वह खालसा ग्राउंड में मीडिया से बातचीत करेंगे. कांग्रेस ने दावा किया है कि यात्रा में दूसरे राज्यों और केंद्र से 1500 यात्री व राज्य से करीब 470 यात्री साथ चलेंगे. केंद्रीय यात्रियों के ठहरने के लिए करीब 80 कंटेनरों की व्यवस्था की गई है. यह भी दावा है कि यात्रा में 20 हजार से अधिक लोग शामिल होंगे.
गांधी ने मंगलवार को अंबाला जिले में यात्रा के हरियाणा चरण के समापन के बाद अमृतसर में स्वर्ण मंदिर में पूजा-अर्चना की थी. कड़ाके की सर्दी का सामना करते हुए बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता यात्रा के लिए यहां एकत्र हुए थे. यात्रा के पंजाब चरण के कार्यक्रम के अनुसार यह फतेहगढ़ साहिब से शुरू हुई है और मंडी गोबिंदगढ़, खन्ना, साहनेवाल, लुधियाना, गोराया, फगवाड़ा, जालंधर, दसुआ और मुकेरियां से होकर गुजरेगी.
राजा वड़िंग ने राहुल गांधी को आश्वासन दिया कि पंजाब यात्रा का जोरदार स्वागत करेगा और यह सभी रिकॉर्ड तोड़ देगी क्योंकि पंजाबी अपने आतिथ्य के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने पंजाबियों से आग्रह किया कि वे 8 दिनों तक न सोएं क्योंकि यह यात्रा संविधान को बचाने के लिए है. उन्होंने इसकी तुलना महात्मा गांधी द्वारा की गई दांडी यात्रा से की. अपने संबोधन में राहुल ने कहा कि भाजपा और आरएसएस नफरत फैला रही हैं. इसलिए उन्होंने प्रेम और सांप्रदायिक सद्भाव फैलाने के लिए यात्रा करने का फैसला किया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved