• img-fluid

    राहुल गांधी की Bharat Jodo Nyay Yatr आज मुरैना के रास्ते MP में करेगी प्रवेश

  • March 02, 2024

    भोपाल (Bhopal)। कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता (Congress.leader) राहुल गांधी की (Rahul Gandhi) ‘भारत जोड़ों न्याय यात्रा’ (Bharat Jodo Nyay Yatra) शनिवार (2 मार्च) को मुरैना (Morena) से मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में प्रवेश करेगी. राहुल गांधी की यात्रा को लेकर प्रदेश के कांग्रेस नेताओं ने मुरैना में डेरा डाल दिया है. मुरैना में कमलनाथ (Kamal Nath), दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh), जीतू पटवारी (Jeetu Patwari), उमंग सिंघार (Umang Singhar) समेत कांग्रेस के सभी छोटे-बड़े नेता शामिल होंगे. यात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर 23 कमेटियां बनाई गई हैं, जिनका कांग्रेस नेताओं को प्रभार दिया गया है।


    बता दें कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ों न्याय यात्रा’ आज धौलपुर से एमपी के मुरैना में प्रवेश करेगी. यह यात्रा में प्रदेश में पांच दिन रहेगी. ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ मध्य प्रदेश में सात लोकसभा सीट, नौ जिले और 54 विधानसभा सीटों को कवर करेगी. बता दें आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए मप्र कांग्रेस राहुल गांधी की यात्रा को महत्वपूर्ण मान रही है. यह यात्रा मुरैना, ग्वालियर, रतलाम, देवास, गुना, राजगढ़ और उज्जैन सीटों को कवर करेगी. साथ ही यात्रा से 9 जिलों की 54 विधानसभा से होकर गुजरेगी।

    यह है आज का कार्यक्रम
    दरअसल ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ आज दोपहर 1.30 बजे मुरैना जिले की सीमा में प्रवेश करेगी, जबकि दो बजे पिपरई में देवपुरी बाबार के पास जेबी ढाबे पर योगेश यादव और सतेंद्र यादव को भारत जोड़ों न्याय यात्रा का ध्वज हस्तांतरण किया जाएगा. दोपहर ढाई बजे मुरैना में अंडर ब्रिज के पास रोड शो होगा. यात्रा शाम 5 बजे ग्वालियर पहुंचेगी. ग्वालियर में हजरी चौक तक रोड शो होगा फिर हजारी चौक पर ही राहुल गांधी नुक्कड़ सभा को संबोधित करेंगे. ग्वालियर के गोल्डन लोटस गार्ड में रात्रि विश्राम होगा।

    बीजेपी ने बोला हमला
    राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ पर मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि ‘जिस यात्रा की दिशा और संकल्प ना हो ऐसी यात्राओं का कोई लाभ नहीं होता है. भारत की परंपरा में पैदल यात्रा का महत्व है, लेकिन इसकी सामर्थ्य तब बढ़ती है जब संकल्प साथ हो, लक्ष्य सामने हो. झूठ और भ्रम फैलाने के लिए जो यात्राएं होती है वह सदैव असफल होती है।

    Share:

    भारतीय अर्थव्यवस्था में सभी मोर्चों पर तेजी, केन्द्र ने GST से चौथी बार की सर्वाधिक कमाई

    Sat Mar 2 , 2024
    नई दिल्ली (New Delhi)। सरकार के नीतिगत सुधारों (Government policy reforms.) और विभिन्न उपायों का असर देश की अर्थव्यवस्था में सभी मोर्चों पर तेजी (economy booming on all fronts) के रूप में पूरी तरह दिखने लगा है। तीसरी तिमाही में जीडीपी (GDP) में उम्मीद से तेज बढ़ोतरी के बाद अब सरकार को फरवरी, 2024 में जीएसटी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved