नई दिल्लीः भारत जोड़ो यात्रा की सफलता के बाद कांग्रेस पार्टी ने ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ करने का फैसला किया है, जो कि मणिपुर से शुरू होगी और मुंबई में खत्म होगी. हालांकि इस यात्रा के शुरू होने से पहले ही कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, मणिपुर के जिस ग्राउंड से यात्रा शुरू होनी है, उसके लिए मणिपुर सरकार ने मंजूरी देने से मना कर दिया है. यह यात्रा 14 जनवरी से शुरू होने वाली है. लेकिन अभी तक मंजूरी नहीं मिलने से यात्रा पर खतरा मंडरा रहा है. वहीं मणिपुर सरकार के फैसले पर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, ‘यह राजनीतिक प्रयास नहीं है और यात्रा का राजनीतिकरण ना करें.
मणिपुर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और वरिष्ठ कांग्रेस विधायक के मेघचंद्र ने यात्रा की मंजूरी के लिए पार्टी नेताओं की एक टीम के साथ, बुधवार सुबह मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह से मुलाकात की. मुलाकात के बाद उन्होंने मीडिया को बताया कि मुलाकात के दौरान सीएम ने राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति का हवाला देते हुए अनुमति देने से इनकार कर दिया. के मेघचंद्र ने कहा, ‘सीएम एन बीरेन सिंह ने कहा कि उनकी सरकार यात्रा की अनुमति नहीं दे सकती है.’
वहीं पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘मणिपुर पीसीसी प्रेसिडेंट ने न्याय यात्रा की अनुमति चीफ सेक्रेटरी से मांगी थी. उन्होंने कहा की 5 दिन में जवाब देंगे, लेकिन जब जवाब नहीं आया तो खुद पीसीसी प्रेसिडेंट सचिव के पास अनुमति मांगने गए तो उन्होंने फिर कल शाम का वादा किया है. इसके बाद आज हमारे लोग सीएम से मिले तो उन्होंने भी कहा यात्रा को अनुमति नहीं दे सकते. ये यात्रा राजनीतिक नहीं है, राहुल गांधी वहां राजनीति करने नहीं जा रहे, वो शांति का संदेश देने जा रहे हैं. हम कोई तमाशा नहीं करना चाहते लेकिन ये ठीक नहीं, वहां (पैलेस ग्राउंड) नहीं करने देंगे तो किसी और लोकेशन पर यात्रा कर लेंगे, सीएम ने संभवतः दूसरी लोकेशन पर यात्रा करने की अनुमति दी है.’
केसी वेणुगोपाल ने कहा कि मणिपुर से मुंबई तक 6,500 किलोमीटर की दूरी तय करने वाली यह ऐतिहासिक यात्रा युवाओं, महिलाओं, किसानों और गरीबों के लिए न्याय मांगती है. ‘ इस यात्रा के बारे में जानकारी देते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने 6 जनवरी को एक प्रेस कांफ्रेंस में बताया था, ‘हम 14 जनवरी से भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू करने जा रहे हैं. राहुल गांधी के नेतृत्व में यह यात्रा मणिपुर के इंफाल से शुरू होगी और मुंबई में समाप्त होने से पहले देश के 15 राज्यों से होकर गुजरेगी. इस यात्रा के रूट में अब अरुणाचल प्रदेश को भी शामिल किया गया है.’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved